भारत स्काउट्स व गाइड्स का वेंचर क्लब || VENTURE CLUB BHARAT SCOUTS AND GUIDES || वेंचर क्लब स्काउट गाइड

Venture-club-bharat-scouts-&-guides

भारत स्काउट्स व गाइड्स का वेंचर क्लब

VENTURE CLUB

प्रस्तावना -

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं का एक बड़ा समूह युवा संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले साहसिक कार्यक्रमों में भाग लने के लिए इच्छुक रहता है । स्थानीय स्तर पर इस प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसा कोई युवा संगठन नहीं है।

       प्रस्तावित साहसिक संगठन इस प्रकार की रिक्तता को भरने के लिए और उन युवा सदस्यों को रोके रखने के लिए जो अधिकतम आयु सीमा के पश्चात् इकाई को छोड़ देते हैं , तथा भारत स्काउट्स और गाइड्स की सदस्यता - संख्या बढ़ाने के लिए कार्य करता है।

उद्देश्य :-

सदस्यता विस्तार

- बाहर जाने वाले युवाओं को संगठन में लम्बे समय तक रोके रखना।

- युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना।

- प्रकृति के साथ सामन्जस्य बढ़ाना।

- युवाओं को उनके खाली समय में रचनात्मक गतिविधियों में लगाए रखना।

संरचना :-

साहसिक क्लब ग्रामीण क्षेत्र में गठित होगा । इसमें कम - से - कम 8 सदस्य होंगे।

पंजीकरण :-

प्रत्येक वेन्चर क्लब अपने स्थानीय या जिला संघ के माध्यम से निर्धारित शुल्क के साथ राज्य संस्था से पंजीकृत होगा । प्रत्येक वेन्चर क्लब को स्थानीय या जिला संघ की सिफारिश पर राज्य संस्था द्वारा सम्बद्धता प्रमाण - पत्र दिया जाएगा।

इसे भी जरूर पढ़ें

भारत मे स्काउटिंग की उत्त्पत्ति

स्वास्थ्य के नियम, बी पी सिक्स एक्सरसाइज

राष्ट्रीय ध्वज, भारत स्काउट और गाइड ध्वज, विश्व स्काउट एवं गाइड ध्वज

क्लब का कार्यालय :-

प्रत्येक क्लब का कार्यालय होगा जहाँ पर सदस्यगण अपनी योजना के अनुसार गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लने या उन पर विचार - विमर्श करने के लिए मिलेंगे।

क्षेत्र :-

क्लब किसी बस्ती , मोहल्ला , गाँव , कारखाना , संस्था अथवा लोक सेवा किसी राजकीय विभाग में संगठित किया जाएगा।

क्लब का नाम :-

प्रत्येक क्लब का नाम किसी राष्ट्रीय महापुरुष अथवा महान नारी के नाम पर रखा जाएगा।

सदस्यता :-

क्लब की सदस्यता भारत के सभी क्षेत्रिय नागरिकों के लिए बिना किसी वंश , जाति या धर्म के लिए तथा उनके लिए जो भारत स्काउट्स व गाइड्स के आधारभूत तत्वों को स्वीकार करते हैं और क्लब के नियमों को स्वीकार करते हैं ओर जो प्रारम्भिक शिक्षा तथा स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के हों , खुली होगी। उनकी आयु 18 या इससे ऊपर 40 वर्ष तक की होगी । इच्छुक सदस्य स्काउट की प्रथम सोपान की परीक्षाओं को पूरा करने के बाद प्रतिज्ञा तथा नियम को स्वीकार करने के पश्चात् दीक्षा कर दी जाएगी।

नेतृत्व :-

प्रत्येक क्लब के लिए एक नायक होगा जिसकी उम्र 25 वर्ष से 45 वर्ष तक की होगी और जिसने भारत स्काउट व गाइड्स की नेशनल एडवेन्चर इस्टीट्यूट द्वारा आयोजित ' एडवेन्चर लीडर कोर्स में भाग लिया हो।

READ THIS ALSO

CUB PRAVESH SYLLABUS IN ENGLISH

CUB UNIFORM IN ENGLISH

CUB LAW & PROMISE & SALUTE

BULBUL PRAVESH REQUIREMENTS

संगठन :-

प्रत्येक क्लब में एक क्लब समिति होगी जिसमें निम्नलिखित सदस्य होंगे

- सभापति

- उप सभापति

- सचिव (क्लब का लीडर इस कमेटी का पदेन सदस्य होगा)। दो या चार सदस्य जो वेन्चर क्लब के सदस्य है।

समिति के कार्य :-

1. क्लब की चल या अचल सम्पत्ति को प्रशासित करना।

2. क्लब के कार्यक्रमों और गतिविधियों को निर्धारित करना

3. सदस्यता स्वीकार करना।

4. क्लब के कोष में वृद्धि करना।

5. साहसिक गतिविधियों की स्वीकृति प्रदान करना ।

कोषः-

भारत स्काउट्स व गाइड्स के कोष - वृद्धि के नियम के अनुसार जैसा कि ए.पी.आर.ओ. ( प्रथम ) में वर्णित है , स्थानीय संसाधनों के सहयोग से क्लब के कोष में वृद्धि के उपाय किए जा सकते हैं। समिति के द्वारा दान एवं प्रायोजन स्वीकार किए जा सकते हैं । क्लब के खातों के रख - रखाव व उसे पूरा रखने की जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष की होग।

वेन्चर क्लब के सदस्यों का गणवेश

- टोपी :- नीले रंग की टोपी जिस पर भारत स्काउट - गाइड का चिन्ह बना होगा

- कमीज :- भारत स्काउट  गाइड वाले नमूने की स्लेटी कमीज अथवा ' टी ' शर्ट

- स्कार्फ :- इकाई के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया स्कार्फ

- पैन्ट :- नेवी ब्लू पैन्ट या जीन्स जिसमें दोनों टाँगों पर घुटनों के बगल में दो अतिरिक्त जेब लगी होंगी।

- पाउच:-  कमर के चारों ओर लगी पेटी के साथ काले रंग का पाउच

- जूते :- काले रंग के ' हन्टर शूज ' या ' स्पोर्ट्स शूज '

 साहसिक गतिविधियों में भाग लेते समय निम्नलिखित को ऐच्छिक रूप में धारण करना होगा।

ऐच्छिक :-

- चाकू

- कुल्हाड़ी

- कीलें

- रकसैक

- प्राथमिक सहायता-पेटी

- पानी की बोतल

क्लब के कार्यक्रम :-

- स्थानीय खेल

- कुश्ती , मलखम्म , योग

- प्रकृति संग्रह

- दौड़

- साहसिक खेल

- मार्शल आर्ट

- विस्तृत खेल / भागदौड़ के खेल

- साहसिक भ्रमण

- चट्टान - आरोहन

- साइकिल / मेटर साइकिल हाइक

- पर्यावरणीय शिक्षा

- प्रकृति भ्रमण

- ऑबजर्वेशन व डिडक्शन

- फोटोग्राफी

- तैरना

- स्केटिंग

- साहसिक यात्रा ,रात्रि भ्रमण

- अन्वेषण

- शिविर करना

- आत्म सुरक्षा

उन्नत साहसिक गतिविधियाँ

- पर्वतारोहण

- स्केटिंग

- बर्फ स्केटिंग

- पैरा सेलिंग

- ग्लाईडिंग

- जल के खेल

- परिवार शिक्षा बैज

- स्टार गेजिंग

- रेम्बलर बैज

वेन्चर क्लब द्वारा स्काउटिंग गतिविधियाँ उनके नियमित कार्यक्रम के अनुसार ही प्रोत्साहित की जाएगी :-

प्रार्थना , स्काउटिंग व गाइडिंग के आधारभूत तत्व , द्वितीय सोपान तक के तथा प्रवीण स्तर तक की जाँचें , प्राथमिक सहायता , पॉयनीयरिंग , नक्शा पढ़ना , नक्शा बनाना , बचाव व अग्निशमन , बैक बुड्स मैन कुकिंग

इसे भी जरूर पढ़ें

प्राथमिक सहायता द्वितीय सोपान

तृतीय सोपान तम्बू तानना, ट्रेसल बनाना

संकेत वार्ता (मोर्स कोड एवं सीमाफोर विधि)

तृतीय सोपान पायनियरिंग (गाँठ एवं बन्धन)

वैन्चर क्लब के नायक की योग्यता

एडवैन्चर लीडर शिविर में भाग लेने के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएँ हैं :-

आयु :  अनिवार्यतः 25 तथा 45 वर्ष के बीच।

शैक्षिक योग्यता :- कम - से - कम हाई स्कूल

वान्छनीय :-  हिन्दी तथा अंग्रेजी का ज्ञान

आपदा प्रबंधन बैज (Disaster Managment Proficiency Badge) से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

Click Here

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक से जुड़ी जानकारी

Click Here

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here