Drill & Commands | ड्रिल एवं कमांड | What is Drill | ड्रिल क्या है | ड्रिल के सिद्धांत एवं उद्देश्य | NCC Drill Command in Hindi

Drill-command-in-hindi

ड्रिल एवं कमांड्स (Drill & Command)

इस पोस्ट में हम सभी ड्रिल और कमांड से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। NCC, स्काउट्स गाइड्स , एवं अन्य संगठन से जुड़े कैडेट के लिए ड्रिल और कमांड काफी महत्वपूर्ण होता है, जिसकी जानकारी हम सभी प्राप्त कर रहे हैं।

      ड्रिल एवं कमांड के अंतर्गत हम सभी निम्न जानकारी को अच्छी तरीके से हिंदी में प्राप्त कर रहे हैं :-
● ड्रिल क्या है इसकी शुरुआत कब हुई थी ?
● ड्रिल किसे कहते हैं ?
● ड्रिल से जुड़ी मुख्य बातें
● ड्रिल और वर्ड ऑफ कमांड कितने प्रकार के होते हैं ?
● ड्रिल का मुख्य सिद्धान्त और उद्देश्य क्या है?
● ड्रिल में न करने योग्य बातें
● वर्ड ऑफ कमांड (कमांड के शब्द) कौन कौन है ?
● सावधान, विश्राम, आराम से, दाहिने मुड़, बाँये मुड़, पीछे मुड़, तेज चल , विसर्जन, लाइन तोड़ इत्यादि की जानकारी दी गई है।
NCC कैडेट्स इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ये आपके कैडेट्स जीवन मे बहुत काम आने वाली है। आपको यह पोस्ट कैसा लगा है ये आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ड्रिल की शुरुआत कब और किसने किया था ?

वर्तमान में कवाइद ड्रिल (Drill) शब्द नया नहीं है। जर्मन सेना के अधिकारी Dral (ड्राल) के नाम से ही ड्रिल (Drill) शब्द बना है। 1666 ई. में उन्होंने सेना के सैनिकों में एकरूपता लाने, आत्मविश्वास उत्पन्न करने के लिए एक विशेष प्रकार की कवाइद शुरू की थी और यह अत्यन्त सफल सिद्ध भी हुई।


ड्रिल किसे कहते हैं ?

किसी भी प्रक्रिया को उचित तरीके से करने की कार्रवाई को ड्रिल (कवाइद) कहते हैं।


ड्रिल (Drill) की मुख्य बातें जरूर जानें :-

1. सिर के बाल छोटे तथा कलमें बनी होनी चाहिए तथा दाढी (Save) अच्छी तरह से बनी होनी चाहिए।

2. जूते/बूट पॉलिश किये होने चाहिए। उनके तस्मे सीधे होने चाहिए।

3. कमीज व पेंट परेड के अनुसार हों और साफ प्रेस (स्त्री) किये तथा कफ लगे होने चाहिए।

4. नाखून बने होने चाहिए यानी नाखून छोटे होने चाहिए तथा प्रातः स्नान क्रियाकलाप आदि से निवृत्त होना चाहिए।

5. कमीज (शर्ट) के बटन एक जैसे हों तथा बटन में धागा एक जैसा हो तथा क्रॉस (x) में बटन टंका यानी लगा नहीं होना चाहिए।

6. बेल्ट (पेटी) ठीक तरह कसी होनी चाहिए। ढीली नहीं होनी चाहिए तथा कमीज का तीसरा बटन बेल्ट के ऊपर होना चाहिए 

7. बेल्ट की धातु का हिस्सा ब्रासो किया होना चाहिए।

8. कैप (सिर की टोपी) फटी या गन्दी नहीं होनी चाहिए। आपकी कैप (Cap) का बैज बांयी आँख की सीध में होना चाहिए। कैप के अन्दर का धागा लटकना नहीं चाहिए। कैप ठीक तरह से पहने, एक ओर कैप बैज की ओर से उठी हो तथा दूसरी ओर दायें कान पर बैठी होनी चाहिए।

9. छात्राओं (बालिकाओं) की चोटी बँधी होनी चाहिए ।

कमाण्ड के शब्द दो प्रकार के होते हैं-

1. सचेतक (Cautionary )

2. कार्यान्वयक (Executive)

Read this also

👉 Southern Railway S&G Quota Answer Key

👉 SWR Scout Guide Quota Answer Key

👉 NFR Scout Guide Quota Group- C Answer

👉 NFR Scout Guide Quota Group- D Answer 

मुख्यतया ड्रिल (Drill) दो तरह की होती है- 

1. ओपिन ड्रिल (Open drill) :-

ओपन ड्रिल फील्ड में किया जाता है।

2. क्लोज ड्रिल (Close drill) :-

क्लोज ड्रिल शांति में रहते हुए, परेड ग्राउंड में किया जाता है।


ड्रिल के मुख्य सिद्धान्त

1. स्थिरता (Steadyness)

2. मिल-जुलकर कार्य करना (Co-ordination)

3. फुर्ती (Smartness)

ड्रिल का उद्देश्य (The Object of Drill)

(i) कवाइद (Drill) द्वारा कैडेट्स में अनुशासन (Discipline) की भावना उत्पन्न करना 

(ii) कैडेट्स को वर्दी या ड्रेस (Dress) पहनना सिखाना तथा ठीक तरह से चलना फिरना सिखाना

(iii) कैडेट्स में मिलकर कार्य करने (Co-ordination) और आदेश मानने की आदत डालना 

(iv) कैडेट्स में आत्म-विश्वास (Self-confidence) तथा चुस्ती-फुर्ती (Smartness) उत्पन्न करना 

(v) कैडेट्स में स्थिरता (Steadyness) लाना है।


ड्रिल में न करने योग्य बातें (Things not to do in drill)

1. जब आप कवाइद (Drill) के लिए (Line up) खड़े हो जाएँ तो तरह-तरह की हरकतें न करें एकाग्रता लाएँ ।

2. आप खड़े रहकर अपनी आँखों को इधर-उधर न घुमाएँ बल्कि सीधे सामने नजर रखें।

3. अपने पैर को घसीट कर न चलें बल्कि पैर उठाकर अच्छे तरीके से चलें ।

4. अपने बूट से बूट या जूते से जूते मारकर एड़ियों को नही टकराए। एक कदम का दूरी रखें।

5. कवाइद (Drill) करते समय बूट में अन्दर पैर की उंगलियों को न चलायें। पंजा सीधा रखें, उँगलियाँ गलत हरकत से टूट सकती हैं कवाइद नहीं की जा सकती है।

Word Of Command

एक सही वर्ड ऑफ कमांड (कमांड के शब्द) निर्भर करता है  आवाज की "Tone और Pitch" पर । दूरस्थ कमांड के शब्द "क्लियर और ऊंचे आवाज" में दिया जाता है, ताकि उसका तुरन्त अमल किया जा सके। 

एक अच्छे Word of Command देने के लिए निम्नांकित बातें जरूरी है :-

1. स्वर (Loudness) -

वर्ड ऑफ कमांड की Loudnes इस बात पर निर्भर करता है कि वर्ड ऑफ कमांड कितने लोगों को दिया जा रहा है या उनकी दूरी कितनी है। वर्ड ऑफ कमांड देने के लिए कमांडर अपने आप को स्क्वाड के सामने, बीचों बीच उनके तरफ मुहं करके दिया जाता है। Word of Command हमेसा सावधान अवस्था मे दिया जाता है।

2. सफाई (Clarity) - 

जीभ, होंठ और दांतों का सही तालमेल के साथ क्लियर Word of Command दिया जाए। सुस्त वर्ड ऑफ कमांड स्क्वाड में तेजी नही पैदा करेगा।

3. पिच (Pitch) -

दूरस्थ वर्ड ऑफ कमांड के लिए सही पिच (Pitch) का होना बहुत जरूरी है।

4. समय (Timing) -

वर्ड ऑफ कमांड की सही टाइमिंग उसके तुरन्त अमल के लिए बहुत जरूरी है। एक वर्ड ऑफ कमांड के दो (02) भाग होते हैं - चेतावनी और कार्यवाहक । चेतावनी और कार्यवाहक के बीच 04 (चार) कदम का फासला होना चाहिए। 

Word Of Command (कमांड के शब्द)

ड्रिल (Drill) में निम्नलिखित वर्ड ऑफ कमांड दिया जाता है :- 

1. सावधान

2. विश्राम

3. दाहिने मुड़

4. बाँये मुड़

5. पीछे मुड़

6. दाहिने देख

7. बाँये देख 

8. तेज चल

9. धीरे चल

10. थम

11. खुली लाइन चल

12. निकट लाइन चल

13. लाइन बन

14. सज जा

15. विषर्जन

16. दाहिने सैल्यूट

17. बाँये सैल्यूट

18. सामने सैल्यूट

19. आराम से

इत्यादि।

इसे भी जरूर पढ़ें

👉 प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01

👉 प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02

👉 द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

सावधन 

जब ड्रिल की कोई भी हरकत करनी हो तो हमेसा सावधान अवस्था से ही शुरू होती है। इसके अलावा अपने से सीनियर से बात करनी हो तो सावधान अवस्था मे ही बात की जाती है।

सावधान की विधि -

जब Word Of Command मिलता है "सावधान" तो बाँये पैर को 06 इंच उठाते हुए , दाहिने पांव के एड़ी साथ बाँये पैर की एड़ी मिलाएं। 

सावधान स्तिथि में देखने योग्य बातें :-

(क) दोनों एड़ी मिली हुई और दोनों पंजो का एंगल 30° होनी है।

(ख) दोनों घुटने सीधे (Tite) होनी चाहिए

(ग) दोनों बाजू (हाथ) दाहिने और बाँये तरफ पैंट की सिलाई के साथ मिली हुई और मुट्ठी कुदरती तौर पर बंद हो।

(घ) पैंट खींचा हुआ, छाती उठी हुई , कंधे पीछे खिंचे हुए, गर्दन कॉलर के साथ मिली हुई, chin ऊपर और निगाह सामने।

विश्राम और आराम से

जब सीनियर के साथ बात खत्म कर लेते हैं तो, विश्राम की कार्यवाही की जाती है या ड्रिल की हरकत खत्म होने पर विश्राम और आराम से की कार्यवाही की जाती है।

विश्राम और आराम से की विधि

जब सावधान अवस्था से Word of Command मिलता है "विश्राम" तो बाँये पांव को 06 इंच ऊपर उठाते हुए, 12 इंच दूर ले जाते हुए जमीन पर रखे और साथ ही दोनों बाजुओं को पीछे ले जाये , बाँये हाथ नीचे और दाहिने हाथ ऊपर से पकड़े।

विश्राम स्तिथि में देखने योग्य बातें :-

(क) दोनों एड़ियों के बीच 12 इंच का फासला

(ख) दोनों घुटने सीधे (टाइट) होने चाहिए

(ग) दोनों हाथ पीछे बंधे, बाँये हाथ नीचे और दाहिने हाथ ऊपर से, अंगुलिय नीचे की तरफ, दाहिना अंगूठा बाँये अंगूठे के ऊपर से।

(घ) शरीर का वजन दोनों पैरों पर

"आराम से" वर्ड ऑफ कमांड पर कमर से ऊपर वाले हिस्से को थोड़ा ढीला करें, लेकिन पांव से हरकत नही होगी।

दाहिने मुड़ना :-

जब हम एक जगह पर खड़े हो और 90° पर दाहिने तरफ सिम्मत और फार्मेशन की बदली करनी हो, तो दाहिने मुड़ की कार्रवाई की जाती है।

गिनती से दाहिने मुड़

(क) जब सावधन अवस्था से वर्ड ऑफ कमांड मिलता है गिनती से मुड़ना, दाहिने मुड़ एक" तो इस वर्ड ऑफ कमांड पर दाहिने पांव की एड़ी और बाँये पांव के पंजे पर दाहिने तरफ 90° में तेजी से घूम जाए और आवाज करें "एक" 

इस स्तिथि में देखने की बातें -

दाहिने पांव पूरा जमीन पर लगा हुआ और शरीर का वजन दाहिने पांव पर , बाँये पांव का पंजा जमीन पर और एड़ी उठी हुई और दोनों घुटने टाइट हो।

(ख) जब वर्ड ऑफ कमांड मिलता है "दो" तो इस वर्ड ऑफ कमांड पर बाँये पांव को 06 इंच ऊपर उठाते हुए , दाहिने पांव के साथ सावधान अवस्था मे लगाए और आवाज करें "दो"।

इस स्तिथि में देखने की बातें :-

दाहिने तरफ 90 डिग्री पर सिम्मत बदली हुई हो

बाँये मुड़ना

जब हम एक जगह पर खड़े हो और 90° पर बाँये तरफ सिम्मत और फार्मेशन की बदली करनी हो, तो बाँये मुड़ की कार्रवाई की जाती है।


गिनती से बाँये मुड़

(क) जब सावधन अवस्था से वर्ड ऑफ कमांड मिलता है गिनती से मुड़ना, बाँये मुड़ एक" तो इस वर्ड ऑफ कमांड पर बाँये पांव की एड़ी और दाहिने पांव के पंजे पर बाँये तरफ 90° में तेजी से घूम जाए और आवाज करें "एक" 

इसे भी जरूर पढ़ें

👉 द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

👉 तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

👉 तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

इस स्तिथि में देखने की बातें -

बाँया पांव पूरा जमीन पर लगा हुआ और शरीर का वजन बाँये पांव पर , दाहिने पांव का पंजा जमीन पर और एड़ी उठी हुई और दोनों घुटने टाइट हो।


(ख) जब वर्ड ऑफ कमांड मिलता है "दो" तो इस वर्ड ऑफ कमांड पर दाहिने पांव को 06 इंच ऊपर उठाते हुए , बाँये पांव के साथ सावधान अवस्था मे लगाए और आवाज करें "दो"।


इस स्तिथि में देखने की बातें :-

बाँये तरफ 90 डिग्री पर सिम्मत बदली हुई हो


पीछे मुड़ना

जब हम एक जगह पर खड़े हो और 180° पर पीछे की तरफ अपनी फार्मेशन को कायम रखते हुए सिम्मत को बदली करे तो "पीछे मुड़" की कार्रवाई की जाती है।

(क) जब सावधन अवस्था से वर्ड ऑफ कमांड मिलता है गिनती से मुड़ना, "पीछे मुड़ एक" तो इस वर्ड ऑफ कमांड पर दाहिने पांव की एड़ी और बाँये पांव के पंजे पर दाहिने तरफ 180° में तेजी से घूम जाए और आवाज करें "एक" 


इस स्तिथि में देखने की बातें -

दाहिने पांव पूरा जमीन पर लगा हुआ और शरीर का वजन दाहिने पांव पर , बाँये पांव का पंजा जमीन पर और एड़ी उठी हुई और दोनों घुटने टाइट और दोनों थाई (जांघ) मशल आपस मे मिले हो।


(ख) जब वर्ड ऑफ कमांड मिलता है "दो" तो इस वर्ड ऑफ कमांड पर बाँये पांव को 06 इंच ऊपर उठाते हुए , दाहिने पांव के साथ सावधान अवस्था मे लगाए और आवाज करें "दो"


इस स्तिथि में देखने की बातें :-

पीछे तरफ 180 डिग्री पर सिम्मत बदली हुई हो और बाकी पोजीशन सावधान

विसर्जन

जब दुवारा फॉल इन नही करना हो और अधिकारी परेड पर हाजिर हो तो विषर्जन की कार्यवाही की जाती है।

जब सावधान पोज़िशन से वर्ड ऑफ कमांड मिलता है - "स्क्वाड/प्लाटून विषर्जन" तो दाहिने मुड़ के सैल्यूट करें और तीन कदम आगे लेकर थम करें और सीधे आगे निकल जाए।


लाइन तोड़

जब थोड़ी देर के लिए आराम देना हो और दुवारा फॉल इन करना हो तो "लाइन तोड़" की कार्यवाही की जाती है।

लाइन तोड़ की कार्यवाही उसी तरह है जैसे विषर्जन में सीख चुके हैं, लेकिन लाइन तोड़ पर सैल्यूट नही किया जाएगा।


तेज चल

अनुशासन को कायम रखते हुए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए 'तेज चल' की कार्यवाही की जाती है। कदम की लंबाई 30 इंच होती है। रेजिमेंट/यूनिट की कदम की रफ्तार एक मिनट में 120 कदम, राइफल यूनिट 140, एनसीसी कैडेट 116 कदम और एनसीसी गर्ल्स कैडेट 110 कदम प्रति मिनट होती है। लेकिन, शुरू में 135 कदमों की रफ़्तार से मार्च करते हैं।

गिनती से तेज

(क) जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ कमांड मिलता है "गिनती से चलना तेज चल एक", तो वर्ड ऑफ कमांड पर बाँये पांव की एड़ी 30 इंच पर आगे लगाएँ, दहिना बाजू एज कन्धे की लाइन में, बाँये बाजू पूरा पीछे,  मुट्ठी कुदरती तौर पर बंद रखें, यहां तक ​​के मूवमेंट को देखें।

Read this Also

👉 Pioneering से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 First Aid से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 Scouting For Boys महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

तेज चल पोजीशन में देखने की बात है -

बाँये पांव की एड़ी जमीन पर लगी हुई, पंजा खड़ा, दाहिना पांव पूरी जमीन पर, बदन का बोझ दाहिना पांव पर, दोनों टांगें कसी हुई, दाहिना बाजू आगे कंधे की लाइन में और बाँया हाथ पीछे, मुट्ठी कुदरती तौर पर बंद, बाकी स्थिति सावधान.


(ख) जब कमांड का शब्द मिलता है "स्क्वाड दो" तो कमांड का शब्द पर पैर और बाजू की आपस में बदली करें, आवाज करे 'दो'।

इस स्थिति में देखने की बातें -

दाहिने पांव की एड़ी लगी हुई, पंजा खड़ा हुआ, बाँया पांव पूरी जमीन पर लगा हुआ और बदन का बोझ बाँया पांव पर, बाँया बाजू आगे, दाहिना बाजू पीछे।


(ग) जब कमांड का शब्द मिलता है "स्क्वाड एक" तो पांव और बाजुओं की फिर से बदली करें।  इस पोजीशन में देखें कि बातें - जो इसे पहले सीख चुके हैं।


(घ) जब वर्ड ऑफ कमांड मिलेगा है "स्क्वाड थाम"।  ये आदेश का शब्द हमें उस समय मिलता है जब बाँया पांव जमीन पर हो या दाहिना पांव बाँये पांव को क्रॉस कर रहा हो तो, दाहिना पांव को 30 इंच पर पूरा आगे रखें, चिल्लाएं 'खाली', फिर पांव को ऊपर उठा कर  दाहिने पांव के साथ दबाएं और 'दाहिने पांव को तेजी से 6 इंच उठाएं हुए बाँये पांव के साथ सावधान पोजीशन पर लगाएं, चिल्लाएं 'एक-दो'।

Drill and Command

इस पोजीशन में देखें की बातें - पोजीशन सावधान।

इसे भी पढें:-

इसे भी जरूर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here