आदर्श वाक्य, चिन्ह, सैल्यूट, बायाँ हाथ मिलाना
स्काउट गाइड आदर्श वाक्य (MOTTO)
स्काउट गाइड चिन्ह (SIGN)
स्काउट/गाइड चिन्ह परिचय और पहचान का गुप्त संकेत है। इस चिन्ह को दिखाकर विश्व मे कही भी कोई स्काउट गाइड एक दुसरे के स्काउट गाइड संगठन के सदस्य होने की जानकारी दे देता/देती है। इस संस्था का सदस्य बनने के लिए प्रत्येक बालक/बालिका को एक शपथ(प्रतिज्ञा) लेनी अनिवार्य है। इस शपथ को स्काउट गाइड चिन्ह बनाकर लिया जाता है। प्रतिज्ञा लेते या दोहराते समय स्काउट गाइड चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
इस चिन्ह को बनाते समय दाहिने हाथ केहुनी से मुड़ा, तीन अंगुलिया कंधे की सीध में खड़ी जबकि छोटी अंगुली अंगूठे से दबी हो। तीन खड़ी अंगुलिया प्रतिज्ञा की तीन प्रतिबद्धता की प्रतीक है।
इसे भी पढ़ें
👉 स्काउट गाइड नियम और प्रतिज्ञा
स्काउट गाइड सैल्यूट (SALUTE)
स्काउट/गाइड सैल्यूट आदर और विनम्रता का प्रतीक है। जो भी पहले देख ले वह सैल्यूट करता है। छोटे बड़े का भेद किये बिना प्रतिदिन जो पहले देखते हैं वो सैलूट करता है।
सैल्यूट देते समय दाहिने हाथ को कंधे की सीध में ले जाकर केहुनी से इस प्रकार मोड़ा जाता है कि तर्जनी अंगुली दाहिनी भौंह के ऊपर मध्य भाग को स्पर्श करें। दो तीन सेकेंड रुक कर हाथ आगे के रास्ते से गिरा दिया जाता है।
सैल्यूट निम्न अवसर पर देनी चाहिए:-
* राष्ट्रीय ध्वज, भारत स्काउट गाइड ध्वज और विश्व स्काउट गाइड ध्वज फहराते समय सावधान की अवस्था मे सैल्यूट किया जाता है। इसके अतिरिक्त टोली/दल के निरीक्षण में टोली/दल नायक सैल्यूट करेंगे। ध्वज अवतरण के समय सैल्यूट न कर सावधान खड़ा होना चाहिए।
* शव यात्रा, मुख्य अतिथि व मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ आयुक्तों को सैल्यूट करते हैं।
इसे भी पढ़ें
👉 BSG परिभाषा, सिद्धान्त एवं उद्देश्य और विधि
👉 बी पी सिक्स एक्सरसाइज पद्धति
👉 हाथ एवं सीटी के संकेत और अर्थ
बायाँ हाथ मिलाना (LEFT HAND SHAKE)
राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here
राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here
तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here
द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here
प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here
स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here
स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here