Rover Proficiency Badge || रोवर दक्षता पदक || Blood Donor, Civil Defence, Community Worker, Climber,

Rover-proficiancy-badge-in-hindi

रोवर दक्षता पदक

दक्षता पदक धारक को अपना ज्ञान और योग्यता पूर्ण रखनी चाहिए। यदि सक्षम अधिकारी द्वारा ऐसा न पाया गया तो वह पदक वापिस लिया जा सकता है। जब तक अन्य तरीके से न बताया गया हो , रोवर - दक्षता के पदक गणवेश की कमीज की दाँयी आस्तीन पर धारण किए जाएँगे।

पाठ्यक्रम

Blood-donor-proficiancy-badge

1. Blood Donor (रक्तदानदाता) :-

(1.) मानव शरीर में उपलब्ध रक्त के कार्य , रचना और मात्रा की जानकारी हो ।

(2.) रक्त दान करने के लिए व्यक्तियों की उपयुक्तता को जाने 

(3.) अपना रक्त दान करे ।

(4.) कम - से - कम 25 व्यक्तियों को रक्त दान करने की निरापदता के बारे में शिक्षित करे ।

(5.) कम - से - कम पाँच रक्तदाताओं की सूची बनाए और रक्तदान के समय उनकी सहायता करे ।

(6.) स्थानीय चिकित्सकों की रक्त संग्रह कार्य में सहायता करे 

(7.) रक्तदान करने के लिए अपील करने हुए पोस्टर तैयार करे और उन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रदर्शित करे ।

इसे भी जरूर पढ़ें

भारत मे स्काउटिंग की उत्त्पत्ति

स्वास्थ्य के नियम, बी पी सिक्स एक्सरसाइज

राष्ट्रीय ध्वज, भारत स्काउट और गाइड ध्वज, विश्व स्काउट एवं गाइड ध्वज

Civil-defence-proficiancy-badge

2. Civil Defence (नागरिक सुरक्षा) :

(1.) अपने मोहल्ले या क्षेत्र में तथा अपने निवास स्थान विद्यालय या कार्यालय की 1 कि.मी. अर्द्धव्यास के घेरे की सीमा में उपलब्ध ' नागरिक सुरक्षा सेवाओं जैसे - वार्डन का नाम , वार्डन - पोस्ट , प्राथमिक सहायता केन्द्र , औषधालयों , अस्पतालों और अन्य ए.आर.पी. सेवाओं (ऐअर रेड प्रिकाशनरी सेवाओं) अर्थात् ' हवाई हमले से सुरक्षात्मक सेवाएँ जो भी इस क्षेत्र में उपलब्ध हों , की विस्तृत जानकारी हो ।

2.) आपातकालीन स्थिति के समय ' सूचना प्रपत्र ' को सही ढंग से भरना जाने और सम्बन्धित वार्डन को लिखित सूचना भेजना जाने।

3.) हवाई हमले और अन्य आपातकालीन स्थिति में फँसे लोगों को संकट से बचाने के लिए प्राथमिक सहायता उपचार और दुर्घटना बचाव के तरीकों को जाने।

4.) आग बुझाने के तरीकों को जाने

5.) अपने मोहल्ले या क्षेत्र में स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन में अपनी सेवाओं के पंजीकरण का तथा निम्नलिखित बैजों में से किसी एक में प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करे

(अ) अग्नि शमन दस्ता

(ब) प्राथमिक सहायता दल

(स) बचाव दल

(द) सन्देश वाहक दल

(य) दूरसंचार सेवा दल

(6 )स्काउटों के लिए निर्धारित ' पथ फाइन्डर बैज ' प्राप्त करे।

(7.) स्काउटों के लिए निर्धारित निम्नलिखित बैजों में से किसी एक दक्षता प्राप्त करे:-

(अ) हास्पिटल मैन

(ब) एम्बूलेन्स मैन

(स) फायर मैन

टिप्पणी : - उपरोक्त बिन्दू (6) तथा (7) में वर्णित बैजों को रोवर अपनी गणवेश पर नहीं लगाएँगे

इसे भी जरूर पढें

प्रवेश की आवश्यकताएं

प्रथम सोपान की आवश्यकताएं (पाठ्यक्रम)

द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम

तृतीय सोपान पाठ्यक्रम

Community-worker-proficiancy-badge

3. Community Worker (सामुदायिक कार्यकर्ता)

(1.) सामुदायिक विकास की प्रक्रिया की जानकारी हो।

(2.) कम - से - कम 12 ग्रामीण युवकों को सहमत करे और एक रोवर क्रू का आरम्भ करे।

(3.) समुदाय तथा विकास संस्थाओं जैसे - बैंक , अस्पताल और विशेषज्ञों आदि के बीच सम्पक्र - सूत्र का कार्य करे।

(4.) लोगों की कम - से - कम दो मूलभूत आवश्यकताओं जैसे - स्वच्छ पानी , विद्यालय भवन तथा सब्जी- बाजार आदि , की एक योजना को सफल बनाने में सहायता प्रदान करे

(5. )अपने गाँव / मोहल्ला या कच्ची बस्ती में एक रोग - प्रतिरोधक शिविर का आयोजन करे

(6. ) एक स्थायी सामुदायिक विकास कार्यक्रम को प्रोत्साहित करे और उसमें भाग ले ।

(7. ) ऐसे शिविर के आरक्षित बल के रूप में सक्रिय सेवा करते हुए प्रशिक्षक, परीक्षक परामर्शदाता आदि के रूप में इकाई की सहायता करें।

इसे भी पढें:-

स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य,सिद्धान्त

प्रथम सोपान गाँठ एव बन्धन

आपदा प्रबंधन बैज (Disaster Managment Proficiency Badge) से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

Click Here

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक से जुड़ी जानकारी

Click Here


Climber-proficiancy-badge

4. Climber (पर्वतारोही) :-

(1.) अठारह वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ।

(2.) चार कि.मी. के अर्द्धव्यास वाले पर्वतीय क्षेत्र की जानकारी हो । प्रमुख शिखर या चोटियों को जाने तथा वह संकटकालीन क्षेत्र में रुचि के स्थानों का मार्ग व्यक्तिगत रूप से जानता हो

(3.) ऐसी सूचनाओं को प्रदर्शित करते हुए समझ में आने योग्य एक रेखाचित्र बनाए , तथा दूर से ही देखकर शिखरों की पहचान कर सके ।

(4.) पर्वतीय क्षेत्र में कम्पास तथा एक इंच वाले सर्वे ऑफ इण्डिया मैप या इसके स्थानीय समकक्ष मैप की मदद से अपने लिए निर्दिष्ट स्थान के मार्ग को खोज सके तथा आरोहण की क्षमता का प्रदर्शन करे।

(5.) स्थानीय मौसम की स्थितियों की जानकारी हो , और यह भी जाने कि अन्धकार हो जाने , बर्फ के तूफान तथा पर्वतीय अस्वस्थता की संकटकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए । भूस्खलन के खतरों की जानकारी हो

(6.) हड्डी टूट , हड्डी सरकने , कुचलने , आघात तथा फेफड़ों का जलीय शोथ की प्राथमिक चिकित्सा करने की जानकारी हो एवं रोगी को ले जाने की विधि ज्ञात हो।

(7.) पर्वतीय क्षेत्र में कम - से - कम 1200 मीटर की ऊंचाई पर हाइक के लिए कम - से - कम सामग्री का प्रयोग करते हुए , एक सप्ताह की हाइक की हो जिमसें तीन रात्रि लगातार हों।

(8.) मौसम की विभिन्न परिस्थितियों तथा ऊँचाईयों में पहाड़ों पर यात्रा करने के लिए आवश्यक सामग्री की जानकारी हो।

(9.) पर्वतारोहण के मान्यता प्राप्त प्रारम्भिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित हुआ हो।

इसे भी जरूर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here