तृतीय सोपान पाठ्यक्रम (Syllabus)
1.पॉयनियरिंग:-
कुर्सी गाँठ ( Fireman chair knot )
भारवाहक गाँठ ( Manharness knot )
फन्देदार ध्रुव गाँठ ( Bowline a bite )
खिंच खुलनी खिंचे खुलती फाँस ( Draw Hitch )
कर्णाकार बंधन ( Diagonal lashing )
(A) कर्णाकार बन्धन का उपयोग और लगाना जानें ।
(B) ' प्रथम सोपान के अतिरिक्त अन्य विधियों से रस्सी के सिरे ( व्हिपिंग ) सुरक्षित करना जानें ।
(C) अपनी टोली के साथ कम से कम तीन लाठियों की सहायता से ध्वज दण्ड बनाकर उसमें ध्वज फहरायें ।
(D) स्वयं के लिये अस्थाई शैल्टर बनायें ।
(E) आई बैंक सॉर्ट स्पलाईस में से किसी एक साँठ को लगाना जाने ।
2. तैराकी
(A) 50 मीटर तैरना जाने ।
(B) तैराकी के सुरक्षा नियम जाने ।
(C) मांस पेशियों में खिंचाव (मोच) का उपचार जाने
स्काउट गाइड
(1) खिलाड़ी ( Athlete ). (1) खिलाड़ी (Athlete)
(2) ऊँट पालक (Camelman). (2) आरोहीन (Climber )
(3)आरोही (Climber) (3) खेल नायिका (Games leader)
(4) कसरती (Gymnast ). (1) योग (Yoga)
(5) भ्रमण कर्त्ता ( Hiker ) (5) कसरती ( Gymnast)
(6) खेल नायक (Games leader). (6) भ्रमण कर्ता (Hiker)
(7) योग (Yoga) (7) साइकिल चालिका (Cyclist)
(8) साइकिल चालक (Cyclist)
3. अनुमान लगाना
मान्यता प्राप्त विधियों द्वारा ऊँचाई , गहराई ,संख्या और वजन का अनुमान लगाना जानें
इसे भी जरूर पढ़ें
👉 तृतीय सोपान पाठ्यक्रम (Syllabus)
👉 तम्बू लगाना, ट्रेसल बनाना एवं सीढ़ी बनाना
4. प्राथमिक - सहायता
(A) आकस्मिक स्थितियों जैसे - डूबना , विद्युत सदमा , सामान्य सदमा , वाहन से दुर्घटना , किसी व्यक्ति पर आग लगने में कैसे उपचार किया जाये , जानें ।(B) दम घुटने का उपचार कर सकें ।
(C) हंसली की हड्डी टूटने, ऊपरी भुजा और निचली भुजा के टूटने, कूल्हा की हड्डी और पैर के टूटने पर उपचार करना जानें।
(D) गर्मी और लू लगने का उपचार करना जानें।
(E) मुंह की विधि द्वारा- कृत्रिम श्वसन से पुनर्जीवित करना (CPR) की विधि द्वारा
(F) अचेत व्यक्ति को ठीक अवस्था में लाना जानें।
(G) एक और दो सहयोगियों की सहायता से मरीज को ढो सकें।
5.मानचित्र पठन
(GPS) जीपीएस मानचित्र को जाने और इसके आधार पर दिये हुए पथ का अनुसरण कर सकें।
6. संभाषण करना टुप मीटिंग के अवसर पर
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर 5 मिनट का भाषण देना :
(A) राष्ट्रीय भावात्मक एकता
(B) बाल - अपराध
(C) सब्सटेंस एब्यूज (मादक द्रव्यों का सेवन)
(D) अपनी भविष्य की स्काउट / गाइड ट्रेनिंग
(E) लिंग - समानता
(F) बाल स्वास्थ्य ,बाल शिक्षा, बाल सामजिक सुरक्षा और बाल श्रम
(G) फ्री बीइंग मी
इसे भी जरूर पढ़ें
👉 संकेत वार्ता (मोर्स कॉड एवं सीमाफोर)
👉 सर्वधर्म प्रार्थना सभा (All Faith Prayer)
7. बाह्य क्रियाकलाप:-
(A) एक पूर्ण रात्रि टोली शिविर की योजना बनाना ।
(B) अपनी टोली या दल के साथ 10 किलो मीटर की एक दिन की पैदल हाइक करना और वहाँ भोजन और चाय बनाना हाइक की समाप्ति के एक हफ्ते के भीतर उसकी रिपोर्ट बनाकर जमा करना। हाइक का मार्ग परीक्षक द्वारा दिया जायेगा
(C) एक रात्रि - खेल में भाग लेना '
8. भोजन बनाना
बिना बर्तनों के अपनी टोली के लिये भोजना बनाना ।
9. संकेत वार्ता
सिग्नलिंग में मौर्स विधि से दस शब्दों का संदेश भेजना व प्राप्त करना.10. दक्षता पदक
निम्न ग्रुप अ और ब से कोई दो दक्षता पदक चुनकर उत्तीर्ण करें।
प्रत्यके ग्रुप से एक लेना अनिवार्य है :
ग्रुप (अ):-
(1) नागरिक सुरक्षा (Civil Defence)
(2) सामुदायिक कार्यकर्ता (Community Worker)
(3) पर्यावरण विद (Ecologist)
(4) नाविक (केवल स्काउट) (Oarsman).
(5) अग्रगामी (अग्रदूत) (Pioneer)
(6) विश्व संरक्षण (World Conservation)
(2) सुरक्षा ज्ञान (Sefty Knowledge)
(8) आत्म सुरक्षा (Self Defense)
ग्रुप (ब):-
(1) नागरिक (Citizen)
(2) जिल्दसाज (Book Binder)
(3) प्रकृति विद (Naturalist)
(4) मार्ग दर्शक (Path Finder)
(5) एड्स जागरूक (Aids Awareness)
(6) आरोग्य व्यक्ति महिला (Healthy ManeWomen)
(7) ड्रग जागृति (Drug Awareness)
(8) नाविक (Boatman) (स्काउट) मेजबान (Hostess) गाइड
(9) कम्प्यूटर जागृति (Computer Awareness)
11. जानकारी:-
(A) भारत में स्काउटिंग की जानकारी तथा स्काउट आन्दोलन के विश्व स्काउट संगठन (WOSM) की जानकारी हो (स्काउट के लिये)
भारत में गाइडिंग तथा विश्व गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स (WAGGGS) की जानकारी हो । (गाइड के लिये)
(B) ATM कार्ड और मोबाइल फोन का प्रयोग करते समय सावधानी जाने और समझें।
अथवा
किसी प्रशिक्षित वयस्क के मार्गदर्शन में बिजली इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का प्रयोग कर घर के लिये उपयोगी / गैजेट तैयार करें।
इसे भी जरूर पढ़ें
12. आग (FIRE):-
निम्नलिखित में से किन्ही तीन को पूरा करें
(A) आग से सुरक्षा के उपाय
(B) वाल्टी (बकेट चेन) विधि-से आग बुझाना प्रदर्शित करें।
(C) सूखी घास की आग को कैसे नियंत्रित किया जाय, जानें
(D) अग्नि शमन यंत्रों के प्रकार और उनका उपयोग करना जानें।
13. सेवा कार्य:-
क्षय रोग के लक्षण , उपचार और रोग से बचाव के उपाय की जानकारी हो तथा DOTS की जानकरी हों।
DOTS डाइरेटिल ऑबजर्वड ट्रिटमेन्ट् शार्ट कोर्स