Cub Uniform in Hindi | कब यूनिफॉर्म (वर्दी) | Complete Information Of Cub Uniform (Dress) | कब वर्दी की सम्पूर्ण जानकारी

Cub-uniform-cub-dress-cub-wardi

कब यूनिफॉर्म से जुड़ी जानकारी

इस पोस्ट में कब यूनिफॉर्म (वर्दी) की जानकारी दी गई। APRO भाग-2 के अनुसार एक कब को नीचे दिए गए अनुसार सम्पूर्ण वर्दी पहननी चाहिए।

अगर आप एक स्काउट या गाइड है तो APRO भाग-2 के अनुसार आपको निम्न प्रकार की यूनिफॉर्म पहननी चाहिए।

स्काउट यूनिफॉर्म (वर्दी) - CLICK HERE

गाइड यूनिफॉर्म (वर्दी) - CLICK HERE

APRO भाग- 2 के अनुसार एक 'कब' नीचे दिए अनुसार गणवेश पहनेगा।

(i) कमीज (शर्ट)-

स्टील ग्रे रंग की आधी अथवा ऊपर की और लपेटी गई आस्तीन वाली कमीज जिस पर दो पैच पॉकेट तथा दोनों कन्धों पर शोल्डर स्ट्रैप्स लगे होंगें, पहनी जाएगी। जाड़ों में आस्तीनों को पूरा खोला जा सकता है।

(ii) नेकर (हॉफ पैन्ट)-

नेकर नेवी ब्लू रंग की होगी।

(iii) सिर की गणवेश (कैप) -

नीले रंग की टोपी जिस पर पीले रंग की पाइपिंग लगी होगी और जिस पर राष्ट्रीय संस्था द्वारा प्राप्त 'बुल्फ कब' का 'लोगो' (चिन्ह) लगा होगा पहनेगा। सिक्ख गहरे नीले रंग की पगड़ी जिस पर राष्ट्रीय संस्था द्वारा उपलब्ध 'बुल्फ कब' का 'लोगो' पहन सकते हैं।

(iv) स्कार्फ -

हरा, पीला और बैंगनी रंगों को छोड़कर स्थानीय या जिला संघ द्वारा मान्य ग्रुप के रंग का स्कार्फ, ग्रुप के बागल के साथ जो कि गिलवेल वोगल' से भिन्न होगा. पहना जाएगा। स्कार्फ एक आधार तथा दो भुजाओं वाला तिकोने आकार का होगा जिसकी प्रत्येक भुजा 70 से.मी. न्यूनतम तथा 80 से.मी. अधिकतम की होगी। स्कार्फ को गले में कॉलर तथा शोल्डर स्ट्रैप्स के ऊपर पहना जाएगा।

इसे भी जरूर पढ़ें

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

(v) बैल्ट (पेटी) -

ग्रे रंग की नाइलैक्स की पेटी जो राष्ट्रीय संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी तथा जिस पर 'भारत स्काउट्स व गाइड' का अधिकृत बक्कल लगा होगा, पहनी जाएगी।

(vi) शोल्डर पैच-

सिक्स के लिए निर्धारित रंग का 4 सें.मी. लम्वाई का समबाहु त्रिभुजाकार कपड़े का शोल्डर पैच बाँयी बाँह के कन्धे के ठीक नीचे की ओर, शीर्ष ऊपर की ओर करते हुए, लगाया जाएगा।

(vii) शोल्डर बैज-

6 से.मी. लम्बे तथा 1.5 से.मी. चौड़े सफेद रंग के दो 'शोल्डर बैज' जिन पर लाल रंग से क्रमांक संख्या तथा ग्रुप या जिले या प्रदेश का नाम लिखा होगा. दोनों कन्धों की सिलाई के ठीक नीचे की ओर सिलाई करके लगाए जाएँगे।

(viii) सदस्यता बैज -

नीले रंग की पृष्ठभूमि पर कपड़े का बैज जिस पर पीले रंग से तीन पंखुड़ियाँ फ्लर-डी-लिस' तथा इसके अन्दर की ओर पीले ही रंग का त्रिदल कमल (TREFOIL) तथा बीच में पीले रंग से ही 'अशोक चक्र' बना होगा, कमीज की बाँयी जेब की खड़ी पट्टी पर, जेव की ढक्कन पर लगे बटन तथा जेब के आधार वाली सिलाई के बीचों-बीच लगाया जाता है।

(ix) विश्व स्काउट बैज-

इसे सदस्यता-बैज की ही तरह कमीज की दाहिनी जेब की खड़ी पट्टी पर लगाया जाना चाहिए।

(x) जुराबें-

घुटनों के नीचे काले रंग की जुराबें पहनी जा सकती है।

(xi) जूते -

काले रंग के फीतेदार जूते पहने जाएँगे।

(xii) ओवरकोट, ब्लेजर या जाकेट-

नेवी ब्लू रंग का ओवर कोट अथवा जाकेट केवल सर्दी के मौसम में पहने जा सकते है।

इसे भी जरूर पढ़ें

(xiii) धातू का बैज -

सादी गणवेश पर 'भारत स्काउट व गाइडस के चिन्ह वाला धातु का बैज पहना जा सकता है।

सामयिक या कार्यकारी गणवेश :-

कार्य करते समय या मैदान में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए गहरे नीले रंग की जीन्स या पैन्ट अथवा हॉफ पैन्ट तथा आसमानी नीले रंग की कालर युक्त 'टी शर्ट' जिस पर 'स्काउट्-मोनोग्राम' अंकित जेब लगी हो , तथा गहरे नीले रंग की 'पी-कैप' जिसके मध्य में 'भारत स्काउट्स व गाइड्स का चिन्ह बना होगा एवं आरामदायक जूते पहने जा सकते हैं ।

नोट : यूनीफार्म में पी कैप पहनने की अनुमति नहीं है।

इसे भी पढें:-

स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य,सिद्धान्त

प्रथम सोपान गाँठ एव बन्धन

इसे भी जरूर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here