स्काउट वर्दी | Scout Uniform | स्काउट यूनिफॉर्म | The Bharat Scouts & Guides Uniform Information


स्काउट यूनिफॉर्म (वर्दी)

स्काउट/गाइड गणवेश (Uniform) किसी भी संगठन की पहचान उसके सदस्यों के पहनावे से की जा सकती है।स्काउट गाइड संस्था भी एक निश्चित वेशधारी संगठन है ,यही पहनावा उसकी पहचान है, चुस्त , फुर्तीले तथा सही वेशधारी व्यक्ति की ओर सभी का ध्यान आकर्षित होता है।

          अतः स्काउट गाइड को सही यूनिफॉर्म पहननी चाहिए। आकर्षक यूनिफार्म संगठन एवं स्वयं को यश प्रदान करती है। जब कभी हम नये और आकर्षक परिधान में होते हैं तो हमें आत्म - सम्मान की अनुभूति होती है।

स्काउट गणवेश (Uniform) स्काउट निम्नलिखित गणवेश पहनेगा :-

(i ) कमीज -

स्टील ग्रे रंग की दो पैच पॉकेट वाली कमीज जिस पर दो शोल्डर स्ट्रैप्स लगे हों , आधी या लपेटी हुई आस्तीन के साथ । सर्दी के मौसम में आस्तीने नीचे की जा सकती हैं ।

(ii ) नेकर या पैन्ट-

नेवी ब्लू रंग की नेकर या पैन्ट पहनी जाएगी । लेकिन राष्ट्रपति स्काउट जाँच शिविर या राष्ट्रपति पुरस्कार रैली में पैन्ट पहनना अनिवार्य है । पैन्ट न तो अधिक ढीली होगी और नही अधिक कसी हुई । इसके पीछे एक जेब होगी

(iii ) बैरट कैप-

गहरे नीले रंग की वैरेट कैप जिस पर राष्ट्रीय संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया अधिकृत कैप - बैज लगा होगा , पहनी जाएगी । सिक्ख अधिकृत कैप - बैज के साथ नीले रंग की पगड़ी पहनेंगे । समारोहों के अवसर पर टोपी पहनना अनिवार्य है

(iv ) बैल्ट (पेटी) -

स्लेटी रंग की नाइलैक्स बैल्ट जिस पर राष्ट्रीय संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया भारत स्काउट्स व गाइडस् का अधिकृत बक्कल लगा होगा।

(v ) स्कार्फ-

हरा ,पीला और बैगनी रंग छोड़ कर ,ग्रुप के रंग वाला त्रिभुजाकार स्कार्फ जो स्थानीय या जिला संघ (जैसी भी स्थिति हों) द्वारा मान्य होगा , गर्दन के चारों ओर व कॉलर तथा शोल्डर स्ट्रैप्स के ऊपर , ग्रुप - वोगल (गिलवैल वागल से भिन्न) के साथ पहना जाएगा। स्कार्फ की दोनों भुजाएं कम - से - कम 70 से.मी. तथा अधिक से अधिक 80 से.मी. लम्बी होगी

(vi ) शोल्डर बैज -

सफेद कपड़े का 6 से 8 से.मी. लम्बा तथा 1.5 से.मी. चौड़ा शोल्डर बैज जिस पर लाल रंग से ग्रुप का क्रमांक व नाम लिखा होगा , दोनों कन्धों की सिलाई के ठीक नीचे की ओर हल्का घुमाव के साथ सिलाई करके लगाया जाएगा

टिप्पणीः- ग्रुप के सदस्य जिनमें सामुद्रिक स्काउट या वायु स्काउट सम्मिलित है , अपने शोल्डर बैज पर ' सामुद्रिक स्काउट या वायु स्काउट नहीं जोड़ेंगे। इसके स्थान पर एक सफेद पट्टी (स्लिप ) जिस पर लाल रंग में सामुद्रिक स्काउट अथवा ' वायु स्काउट ' लिखा होगा और जो राष्ट्रीय संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी , अपने दोनों कन्धों के ' शोल्डर स्ट्रैप्स ' पर लगाएंगे

इसे भी जरूर पढ़ें

स्काउटिंग से जुड़े 100 प्रश्न-उत्तर

स्काउटिंग प्रश्न-उत्तर इंगलिश में

(vii ) शोल्डर स्ट्रिप्स -

स्टील ग्रे रंग के वर्गाकार पैबन्द (पैच) पर , स्काउटिंग फॉर बॉयज में बताए गए टोली के नाम तथा रंग को प्रदर्शित करने वाली दो शोल्डर स्ट्रिप्स ( पट्टिया ) लगाई जाएगी । ये पट्टियां प्रत्येक 5 से.मी. लम्बी तथा 1.5 से.मी. चौड़ी होगी और एक दूसरे से 2 से.मी. के अन्तर पर समानान्तर होगी । इस पैच को शोल्ड बैज के तुरंत नीचे बाएं आस्तीन के शीर्ष पर पहना जाएगा

टिप्पणीः - यदि एम्बूलेन्स मैन बैज है तो ' शोल्डर स्ट्रिप्स ' को एम्बूलेन्स मैन बैज के नीचे की ओर लगाया जाएगा


(viii) सदस्यता बैज-

हरे रंग के कपड़े का बैज जिस पर पीले रंग में तीन पंखुड़ियां (Fleur - de - lis) व इसके अन्दर की ओर पीले ही रंग का गाइड त्रिदल फूल (Trefoil) तथा बीच में पीले रंग से ही अशोक चक्र बना होगा , कमीज की जेब की खड़ी पट्टी पर जेब के ढक्कन पर लगे बटन तथा जेब के नीचे वाली सिलाई के बीचों बीच लगाया जाएगा

(ix ) मौजे या जुर्राब -

मौजे या जुर्राब काले रंग की होगी जुरबिं घुटनों के नीचे मुड़ी हुई होगी । इन्हें हरे रंग के गार्टर टैब्स से जोकि 1.5 से.मी. बाहर दिखते होंगे से बाँधा जाएगा। इसे केवल नेकर के साथ पहना जाएगा। जुराब (केवल पेन्ट के साथ ही पहना जायेगा

(x ) विश्व स्काउट बैज -

इसे सदस्यता बैज की ही तरह कमीज की दायीं जेब जिस मी . दो की खड़ी पट्टी के मध्य में लगाया जाएगा

(xi) जूते -

चमड़े या कैनवस के काले रंग के फीतेदार जूते होंगे

(xii) ओवरकोट ,ब्लेजर या जाकेट -

नेवी ब्लू रंग का ओवर कोट , ब्लेजर या विण्ड चीटर केवल सर्दी के मौसम में पहनी जा सकती है

(xiii) धातु का बैज-

सादी पोशाक पर भारत स्काउट्सएवं गाइड्स के चिन्ह वाला धातु का बैज लगाया जा सकता है

(xiv) सीटी डोरी-

स्लेटी रंग की डोरी गर्दन के चारों ओर डाल कर पहनी जाएगी,इसके सिरे पर बंधी सीटी को कमीज की बायीं जेब में रखा जाएगा। गाँठ लगाने वाली स्टैण्डर्ड नाप की तीन मीटर लम्बी रस्सी को बैल्ट में लटकती हुई उचित स्थान पर लगाया जाएगा

(xv ) हैवरसैक या रकसैक -

हैवरसैक या रकसैक को बाहरी गतिविधियों में साथ ले जाया सकता है

(xvi ) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स पट्टी -

राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा निर्धारित और उपलब्ध कराई गई यह पट्टी जिस पर दी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स लिखा होगा कमीज की दायीं जेब के ठीक ऊपर लगाई जाएगी । यह पट्टी 11 से.मी. x2 से.मी.की होगी । इसकी दायीं तरफ 3 से.मी. x2 से.मी. में तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज होगा और शेष भाग में भारत स्काउट्स व गाइड्स 

सामुद्रिक स्काउट का गणवेश

सामुद्रिक स्काउट एक स्काउट के समान ही गणवेश पहनेगा । यह अपनी दायीं जेब के ऊपर की ओर 4 से.मी. दूरी पर ‘ सामुद्रिक स्काउट बैज ' भी लगाएगा 

वायु स्काउट का गणवेश

वायु स्काउट एक स्काउट के समान ही गणवेश पहनेगा । यह अपनी दायीं जेब से 4 से.मी. ऊपर की ओर ' हवाई स्काउट बैज ' भी लगाएगा

सामयिक गणवेश

काम करते समय या मैदान में विभिन्न गतिविधियों के अवसर पर वैकल्पिक रूप से गहरे नीले रंग की जीन्स या पैन्ट अथवा हॉफ पैन्ट तथा सादी आसमानी नीले रंग की कॉलर वाली ' टी शर्ट ' जिस पर ' स्काउट - मोनोग्राम ' अंकित जेब लगी हो , तथा से नीले रंग की पी कैप ' जिसके सामने की ओर मध्य में ' स्काउट गाइड का चिन्ह कोगा एवं काले ' स्पोर्ट शूज ' पहन सकेंगे।

स्काउट वर्दी (यूनिफॉर्म) से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए APRO पार्ट-2 देखें।

द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम 

तृतीय सोपान पाठ्यक्रम 

राज्य पुरस्कार पाठ्यक्रम 

राष्ट्रपति पुरस्कार पाठ्यक्रम