Nipun Rover Ranger Syllabus In Hindi | निपुण रोवर रेंजर पाठ्यक्रम | Nipun Syllabus Rover Ranger.

Nipun-rover-ranger-syllabus-in-hindi

निपुण रोवर/रेंजर पाठ्यक्रम

इस पोस्ट में रोवर रेंजर के निपुण पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है। APRO भाग-2 के अनुसार रोवर के निपुण पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है एवं भाग-3 के अनुसार रेंजर के निपुण पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई है।

Nipun Rover Ranger Syllabus in Hindi

(i) एक सुखी परिवार के लिए प्रयास करें और परिवार के कमाऊ सदस्यों को राहत देने के लिए जिम्मेदार पारिवारिक कार्य करें।

(ii) कुछ विशिष्ट शौक/व्यावसायिक गतिविधियों जैसे सिलाई, फैशन डिजाइनिंग, मोमबत्ती बनाना, स्क्रीन प्रिंटिंग, ललित कला, हेयर ड्रेसिंग, फोटोग्राफी, मॉडलिंग, ब्यूटीशियन (रेंजर्स के लिए) आदि के लिए यूनिट लीडर के परामर्श से विकसित करें।  आजीविका और दिखाएं कि रोवर/रेंजर उनमें प्रगति कर रहा है।

(iii) अपने क्रू/टीम के समूह चर्चा में भाग लें और कम से कम दो की अध्यक्षता करें।

(iv) अपनी कम से कम चार सर्वधर्म प्रार्थना सभाओं में भाग लें। क्रू/टीम और एक दिन के लिए सेवा शिविर में भाग लें।

(v) द्वितीय सोपान स्काउट/गाइड तक पायनियरिंग, कैम्पिंग, एस्टीमेशन, कंपास, मैपिंग और क्रू/टीम बाहरी गतिविधियों और सेवा अभियान के लिए प्राथमिक चिकित्सा तक पर्याप्त ज्ञान है।

इसे भी जरूर पढ़ें

राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट पाठ्यक्रम

निपुण रोवर रेंजर लॉगबुक हिंदी में

राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड लॉगबुक

नॅशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

WAGGGS से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

APR से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

(vi) मोहल्ले/गांव में बच्चों के लिए खेलों का आयोजन  लगभग एक महीने तक।

अथवा

संरक्षण/प्रदूषण विषय पर अपने इलाके के बच्चों के लिए अधिमानतः प्रतियोगिता आयोजित करें।

(vii) जनसंख्या शिक्षा/पारिवारिक जीवन शिक्षा पर बहस या नुक्कड़ नाटक में भाग लेना

(viii) रोवर/रेंजर प्रवीणता बैज में से किसी एक के लिए अर्हता प्राप्त करना

(1) साक्षरता, (2) जनसंख्या शिक्षा, (3) विश्व मैत्री (4) स्वच्छता प्रमोटर (5) नागरिक सुरक्षा

(ix) किसी भी नजदीकी पैक/फ्लॉक या ट्रूप/कंपनी के साथ या तीन महीने के लिए LA/DA कैंपसाइट में सहयोगी और आवश्यकता आधारित सेवा प्रदान करना

 अथवा

एक संस्थान में तीन महीने के लिए सेवा प्रदान करना/ गांव/झुग्गी बस्ती क्षेत्र/इलाका

इसे भी जरूर पढ़ें

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

(x) निम्नलिखित में से किसी एक में भाग लें:

(1) रॉक क्लाइम्बिंग, (2) ट्रेकिंग, (3) राफ्टिंग, (4) पैरा सेलिंग, (5) पैरा जंपिंग

 अथवा

राष्ट्रीय साहसिक संस्थान या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान का पूरा साहसिक कार्यक्रम।

(xi) a) महिलाओं की सुरक्षा के कानूनों के बारे में जानकारी हो।

b.) महिला और बालिका " के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए अभियान" का आयोजन करें

(xii) बीपी छह व्यायाम या सूर्य नमस्कार या एरोबिक का अभ्यास करें।

(xiii) विभिन्न उत्पादों की निर्माण प्रक्रिया को समझने और श्रम की गरिमा का सम्मान करने के लिए स्कूलों/कॉलेजों/निवास के पड़ोस में एक कारखाने का दौरा करें।

 इसे भी पढें:-

स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य,सिद्धान्त

प्रथम सोपान गाँठ एव बन्धन

इसे भी जरूर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here