RASHTRAPATI AWARD LOGBOOK कैसे बनायें || राष्ट्रपति अवॉर्ड लॉगबुक || PRESIDENT AWARD LOGBOOK

राष्ट्रपति-पुरस्कार-लॉगबुक-rashtrapati-award-logbook

............ राज्य भारत स्काउट और गाइड

राष्ट्रपति स्काउट गाइड तैयारी प्रपत्र

- दल / कम्पनी की बैठक (सी.ओ.एच) से अनुमोदित पत्र

- यूनिट लीडर को जिला आयुक्त स्काउट / गाइड का अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- जिला से बाहर शिविर के लिए जिला आयुक्त स्काउट गाइड को राज्य आयुक्त स्काउट गाइड से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- यूनिट लीडर को शिविर स्थल के अधिकारी से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- यूनिट लीडर को ग्रुप लीडर से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा

- यूनिट लीडर को स्काउट / गाइड के अभिभावक से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- यूनिट लीडर को जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड से परमिट कार्ड प्राप्त कर टोली नायक / सदस्य को परमिट कार्ड जारी करना होगा।

- यूनिट लीडर को शिविर के 14 दिन पूर्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड से पूर्व अनुमति लेना है ।

- शिविर का सम्पूर्ण विवरणी ( दिनांक से दिनांक तक ) अपने लॉग बुक में फोटो सहित ( शिविर स्थल , दिनांक , शिविर का प्रकार , समय सारणी शिविर आरम्भ से अन्त तक का पूर्ण विवरणी शिविर में प्रयोग की गई सामग्रीयों सहित ) अंकित करना होगा

- सम्पूर्ण विवरणी के बाद यूनिट लीडर का हस्ताक्षर होना चाहिए।

- शिविर समाप्ति के बाद यूनिट लीडर को विवरणी प्रस्तुत करने का प्रमाण पत्र

- लॉग बूक और कार्यवाही का फोटोग्राफ जो अधिकारिक मुहर के साथ जिला आयुक्त / जिला संगठन आयुक्त ( स्काउट गाइड ) के द्वारा विधिवत सत्यापित और प्रतिहस्ताक्षरित हो।

इसे भी जरूर पढ़ें

👉 स्काउट गाइड कोटा से जुड़ी जानकारी

👉 हिस्ट्री ऑफ बेडन पॉवेल प्रश्न उत्तर

👉 स्काउटिंग फ़ॉर बॉयज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

👉 कैम्प ड्यूटी, रोटा चार्ट, पेट्रोल डयूटी

दक्षता पदक (प्रोफेन्सी वैज)

- लॉग बुक के कभर पृष्ठ पर बैज का नाम और लोगो होना है।

- जिला बैज कमिटि का अनुशंसा पत्र जिसपर जिला के सभी दक्षता पदक के स्वतंत्र परीक्षक का नाम बैज सहित अकित हो 

- दल / कम्पनी की बैठक (सी.ओ.एच) से अनुमोदित पत्र

- दक्षता पदक ए पी आर ओ पार्ट ii / iii में दिये गये विषय वस्तु के अनुसार की गई गतिविधियाँ और ज्ञान को प्रदर्शित करता हो का सम्पूर्ण विवरणी अपने लॉग बुक में फोटो सहित अंकित करना होगा।

- सम्पूर्ण विवरणी के बाद यूनिट लीडर का हस्ताक्षर होना चाहिए , साथ ही बैज के स्वतंत्र परीक्षक का हस्ताक्षर परीक्षण की तिथि सहित हो।

- स्वतंत्र बैज परीक्षक से प्रमाण पत्र , अधिकारिक मुहर के साथ जिला आयुक्त / जिला संगठन आयुक्त (स्काउट / गाइड) के द्वारा विधिवत प्रतिहस्ताक्षरित हो।

राष्ट्रपति पुरस्कार की आवश्यकताएँ :-Click Here

निरंतर सामुदायिक विकास प्रोजेक्ट नोट :

APRO पार्ट - ii / iii में दिये गये प्रोजेक्ट में से किन्हीं दो प्रोजेक्ट को लेना है और उसपर छः माह तक कार्य करना है , जिसमें कार्य सप्ताह में एक दिन अवश्य किया गया हो और सप्ताह में दो घंटा का समय दिया गया हो।

- प्रोजेक्ट का नाम ( 02 प्रोजेक्ट )

- प्रोजेक्ट का अवधि कब से कब तक

- दल / कम्पनी की बैठक (सी.ओ.एच) से अनुमोदित पत्र

- यूनिट लीडर को जिला आयुक्त स्काउट / गाइड का अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- जिला से बाहर प्रोजेक्ट पर कार्य करने की स्थिति में जिला आयुक्त स्काउट / गाइड को राज्य आयुक्त स्काउट गाइड से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- यूनिट लीडर को प्रोजेक्ट चलाने वाले स्थल के अधिकारी से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- यूनिट लीडर को ग्रुप लीडर से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा

- यूनिट लीडर को स्काउट / गाइड के अभिभावक से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- परियोजना करने के बाद प्रमाण - पत्र ग्रुप लीडर के द्वारा भी प्राप्त करना होगा।

- जहाँ पर परियोजना चलाया गया उस स्थल के अधिकारी के द्वारा निर्गत प्रमाण - पत्र।

- परियोजना का सम्पूर्ण विवरणी (दिनांक से दिनांक तक) अपने लॉग बुक में कार्य करते हुए फोटो सहित ) ( प्रोजेक्ट स्थल , दिनांक , प्रोजेक्ट का नाम समय , प्रोजेक्ट आरम्भ से अन्त तक का पूर्ण विवरणी ) अंकित करना होगा

- लॉग बुक और कार्यवाही का फोटोग्राफ जो अधिकारिक मुहर के साथ जिला आयुक्त / जिला संगठन आयुक्त ( स्काउट गाइड ) के द्वारा विधिवत सत्यापित और प्रतिहस्ताक्षरित हो

इसे भी जरूर पढ़ें

👉 स्काउटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 SER स्काउट गाइड कोटा 2022-23 प्रश्न-उत्तर

👉 ऑल इंडिया रेलवे जम्बोरेट से जुड़ी जानकारी

👉 हिस्ट्री ऑफ बेडन पॉवेल से जुड़ी प्रश्न-उत्तर

 बैज परीक्षक केवल स्काउट / गेम लीडर / फेन्सी कूकिंग (केवल गाइड)

बैज परीक्षक (केवल स्काउट)

दल की बैठक (सी.ओ.एच) से अनुमोदित पत्र

- बैज का नाम (जिस बैज का परीक्षक रूप में कार्य किया हो)

- उस स्थल का नाम जहाँ परीक्षक के रूप में कार्य किया गया और उस यूनिट का नाम जिसके बच्चे उस बैज का परीक्षण प्राप्त किये।

- यूनिट लीडर / ग्रुप लीडर से प्रशंसा पत्र जिसके बच्चे ने बैज परीक्षण प्राप्त किया।

- बैज परीक्षक के रूप में कार्य करने का सम्पूर्ण विवरणी अपने लॉग बुक में अंकित करना होगा , कार्य करते हुए फोटो सहित (बैज का नाम स्थल , दिनांक बच्चों की सची उपस्थिती हाजरी) समय आरम्भ से अन्त तक का पूर्ण विवरणी।

- लॉगबुक और कार्यवाही का फोटो ग्राफ जो आधिकारिक मुहर के साथ जिला आयुक्त/जिला संगठन आयुक्त स्काउट/गाइड के द्वारा विधिवत सत्यापित और प्रतिहस्ताक्षरित हो।

गेम्स लीडर

- दल /कम्पनी की बैठक (सी.ओ.एच) से अनुमोदित पत्र

- खेलों का नाम

- यूनिट लीडर को खेल स्थल के अधिकारी से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- यूनिट लीडर को ग्रुप लीडर से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा 

- यूनिट लीडर को अभिभावक से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।

- खेल स्थल के अधिकारी से प्रशस्ति पत्र / प्रमाण पत्र ( मुहल्ले की स्थिति में मुखिया से)

- खेल खेलाने का सम्पूर्ण विवरणी अपने लॉग बुक में अंकित करना होगा कार्य करते हुए फोटो सहित (खेला का नाम , कार्य स्थल , तिथि वार खेलों की सूची बच्चों की सूची उपस्थिती (हाजरी) समय आरम्भ से अन्त तक का पूर्ण विवरणी)

- लॉग बुक और कार्यवाही का फोटोग्राफ जो अधिकारिक मुहर के साथ जिला आयुक्त / जिला संगठन आयुक्त (स्काउट गाइड) के द्वारा विधिवत सत्यापित और प्रतिहस्ताक्षरित हो।

इसे भी जरूर पढ़ें

👉 प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01

👉 प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02

👉 द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

फेन्सी कूकिंग (केवल गाइड)

- कम्पनी की बैठक (सी.ओ.एच) से अनुमोदित पत्र।

- पकवान का नाम

- पकवान प्रस्तुतिकरण (स्थल नाम और दिनाक)

- आइटम का सम्पूर्ण विवरणी अपने लॉग बूक में अंकित करना होगा , कार्य करते हुए फोटो सहित (बनाये गये सभी पकवानों का नाम ( खाद्य सामग्री सहित बनाने का तरीका ) कार्य स्थल , समय आदि)

- लॉग बुक और कार्यवाही का फोटोग्राफ जो अधिकारिक मुहर के साथ जिला आयुक्त / जिला संगठन आयुक्त गाइड के द्वारा विधिवत सत्यापित और प्रतिहस्ताक्षरित हो।

इसे भी जरूर पढ़ें

👉 राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट पाठ्यक्रम

👉 राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड लॉगबुक

👉 राष्ट्रपति पुरस्कार एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर

केन्द्रास्टेग एडमेंचर सेन्टर (केवल स्काउट) / पॉच अन्तरराष्ट्रीय विश्व गाइड सेन्टर (केवल गाइड)

- दल / कम्पनी की बैठक ( सी.ओ.एच ) से अनुमोदित पत्र

- केन्द्रास्टेग एडभेचर सेन्टर (स्काउट) / पाँच अन्तरराष्ट्रीय विश्व गाइड सेन्टर ( गाइड ) सम्पूर्ण विवरणी अपने लॉग बूक में अंकित करना होगा फोटो सहित

- लॉग बूक पर अधिकारिक मुहर के साथ यूनिट लीडर , जिला आयुक्त / जिला संगठन आयुक्त (स्काउट / गाइड) के द्वारा विधिवत सत्यापित और प्रतिहस्ताक्षरित हो।

राष्ट्रपति प्रमाण पत्र जाँच परीक्षा हेतु जानकारी

यह परीक्षा दो चरण में आयोजित होगे 01. राज्य स्तरीय जाँच परीक्षा जो क्षेत्रीय कार्यालय के देख रेख में आयोजित होगा। (05 दिनों का पूर्णतः आवासीय)

02. राज्य स्तरीय जाँच परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा आयोजित जाँच परीक्षा में समलित होना होगा

👉 WAGGGS से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

👉 WOSM से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 APR से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

राज्य स्तरीय जाँच परीक्षा निम्न तैयारी के साथ भाग लेगें 

01. जन्म प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी अभिप्रमाणित

02. आधार कार्ड का फोटो कॉपी

03 सभी उत्तीण दक्षता पदक प्रोफेन्सी बैज प्रमाण पत्र

04 यूनिट लीडर का वारंट प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी ।

05. ग्रुप चार्टर का प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी ।

06. व्यक्तिगत प्रोग्रेस कार्ड (पूणतः भरा हुआ)

07 सभी लॉग बुक (आकर्षक रूप से सजा हुआ) ।

08 दो फोटो (रंगीन पासपोर्ट साइज वर्दी में) ।

09 ग्रुप लीडर का अनुशंसा पत्र

10. अन्य विषय वस्तु से संबंधित प्रमाण पत्र ।

11. दक्षता पदक / कौशल से संबंधित रिपोर्ट और सामग्री

12. ए पी आर ओ ii/iii के अनुसार सही और पूर्ण वर्दी

13 गैजेट और प्राथमिक सहायता बक्स से संबंधित सामग्री

14. शिविर हेतु आवश्यक व्यक्तिगत सामग्री

 नोट : - सभी दस्तावेज़ जिला आयुक्त / जिला संगठन आयुक्त (स्काउट गाइड) के द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए

इसे भी पढें:-

स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य,सिद्धान्त

प्रथम सोपान गाँठ एव बन्धन

इसे भी जरूर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here