कैम्प ड्यूटी, पेट्रोल ड्यूटी

ड्यूटी :- 01
- शिविरार्थियों को प्रातः 05:00 बजे जगाना
- ध्वज शिष्टाचार
- निर्धारित समय पर शिविरार्थियों को कार्य एवं शिक्षण हेतु एकत्रित करना
- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना
ड्यूटी :- 02
- कैम्प फायर की तैयारी एवं संचालन करना
- डाक व्यवस्था देखना
- शिविरार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेना एव किसी के बीमारी होने पर इसकी सूचना शिविर संचालक/संचालिका को देना
- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना
ड्यूटी :- 03
- शिविर स्थल की जानकारी लेना , कक्षा व्यवस्था बनाना
- भोजन कक्ष/शौचालय व शिविर स्थल की साफ - सफाई करना
- भोजन एवं जलपान वितरण करना
- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना
ड्यूटी :- 04
- जल , प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था देखना
- ध्वज स्थल की सफाई व्यवस्था देखना एवं करना
- शिविर संचालक/संचालिका से सम्पर्क स्थापित कर सूचना पट पर आवश्यक जानकारी चिपकाना
- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना
इसे भी जरूर पढें
प्रथम सोपान की आवश्यकताएं (पाठ्यक्रम)
पेट्रोल ड्यूटी (Patrol Duty)
ड्यूटी :- 01
- शिवरार्थियो को प्रातः 05:00 बजे जगाना
- ध्वज शिष्टाचार व्यवस्था, सूर्योस्त के समय ध्वज अवतरण, टोलियों को निश्चित समय पर निर्धारित स्थान पर क्रियाकलापों के लिए एकत्रित करना
- सूचना पट व्यवस्था
- समय समय पर दिए गए अन्य कार्यो को करना
ड्यूटी :- 02
- निर्धारित समय से 05 मिनट पूर्व कैम्प फायर हेतु प्रकाश व्यवस्था / संचालन व्यवस्था एवं अगले दिन हेतु अंत मे साफ-सफाई करना
- पत्र एकत्रित करना एवं वितरित करना
- बीमार की सूचना लीडर ऑफ कोर्स (LOC) को देना एवं समय पर दवा व्यवस्था करना
- समय समय पर दिए गए अन्य कार्य को करना
ड्यूटी :- 03
- कैम्प फायर प्रोग्राम एकत्र करना तथा उन्हें कार्यक्रम से पहले लीडर ऑफ द कोर्स (LoC) को प्रस्तुत करना,
- निर्धारित समय से 5 मिनट पूर्व निश्चित कक्षा पर प्रतिभागियों को एकत्र करना
- कक्षा की स्वच्छता व्यवस्था देखना
- जलपान व भोजन वितरित करना
- समय समय पर दिए गए अन्य कार्य करना
ड्यूटी :- 04
- ध्वज स्थल की सफाई
- प्रकाश व पानी की व्यवस्था करना
- कक्षा व्यवस्था व प्रांगण की सफाई
- अन्य कार्य जो समय पर दिए जाएं
इसे भी पढें:-
स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य,सिद्धान्त
आपदा प्रबंधन बैज (Disaster Managment Proficiency Badge) से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें
राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक से जुड़ी जानकारी
राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here
राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here
तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here
द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here
प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here
स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here
स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here