CAMP DUTY , ROTA CHART || कैम्प ड्यूटी, रोटा चार्ट || PATROL DUTY || पेट्रोल ड्यूटी || Scout Guide Duty Chart.

 
Camp-duty-rota-chart-patrol-duty-scout-guide

कैम्प ड्यूटी, पेट्रोल ड्यूटी

समस्त स्काउट गाइड को 4 समूहों (ग्रुप) में बांटकर , समहू को A, B, C, D नाम दे देंगे।
पेट्रोल-ड्यूटी-कैम्प-ड्यूटी-रोटा-चार्ट

ड्यूटी :- 01

- शिविरार्थियों को प्रातः 05:00 बजे जगाना

- ध्वज शिष्टाचार

- निर्धारित समय पर शिविरार्थियों को कार्य एवं शिक्षण हेतु एकत्रित करना

- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना

ड्यूटी :- 02

- कैम्प फायर की तैयारी एवं संचालन करना

- डाक व्यवस्था देखना

- शिविरार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेना एव किसी के बीमारी होने पर इसकी सूचना शिविर संचालक/संचालिका को देना

- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना

ड्यूटी :- 03

- शिविर स्थल की जानकारी लेना , कक्षा व्यवस्था बनाना

- भोजन कक्ष/शौचालय व शिविर स्थल की साफ - सफाई करना

- भोजन एवं जलपान वितरण करना

- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना

ड्यूटी :- 04

- जल , प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था देखना

- ध्वज स्थल की सफाई व्यवस्था देखना एवं करना

- शिविर संचालक/संचालिका से सम्पर्क स्थापित कर सूचना पट पर आवश्यक जानकारी चिपकाना

- समय समय पर दिया गया अन्य कार्य करना

इसे भी जरूर पढें

प्रवेश की आवश्यकताएं

प्रथम सोपान की आवश्यकताएं (पाठ्यक्रम)

द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम

तृतीय सोपान पाठ्यक्रम

पेट्रोल ड्यूटी (Patrol Duty)

ड्यूटी :- 01

- शिवरार्थियो को प्रातः 05:00 बजे जगाना

- ध्वज शिष्टाचार व्यवस्था, सूर्योस्त के समय ध्वज अवतरण, टोलियों को निश्चित समय पर निर्धारित स्थान पर क्रियाकलापों के लिए एकत्रित करना

- सूचना पट व्यवस्था

- समय समय पर दिए गए अन्य कार्यो को करना

ड्यूटी :- 02

- निर्धारित समय से 05 मिनट पूर्व कैम्प फायर हेतु प्रकाश व्यवस्था / संचालन व्यवस्था एवं अगले दिन हेतु अंत मे साफ-सफाई करना

- पत्र एकत्रित करना एवं वितरित करना

- बीमार की सूचना लीडर ऑफ कोर्स (LOC) को देना एवं समय पर दवा व्यवस्था करना

- समय समय पर दिए गए अन्य कार्य को करना

ड्यूटी :- 03

- कैम्प फायर प्रोग्राम एकत्र करना तथा उन्हें कार्यक्रम से पहले लीडर ऑफ द कोर्स (LoC) को प्रस्तुत करना,

- निर्धारित समय से 5 मिनट पूर्व निश्चित कक्षा पर प्रतिभागियों को एकत्र करना  

- कक्षा की स्वच्छता व्यवस्था देखना 

- जलपान व भोजन वितरित करना  

- समय समय पर दिए गए अन्य कार्य करना

ड्यूटी :- 04

- ध्वज स्थल की सफाई

- प्रकाश व पानी की व्यवस्था करना 

- कक्षा व्यवस्था व प्रांगण की सफाई 

- अन्य कार्य जो समय पर दिए जाएं 

इसे भी पढें:-

स्काउट गाइड चिन्ह, आदर्श वाक्य,सिद्धान्त

प्रथम सोपान गाँठ एव बन्धन

आपदा प्रबंधन बैज (Disaster Managment Proficiency Badge) से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

Click Here

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक से जुड़ी जानकारी

Click Here

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here