SER Scout Guide Quota 2022-23 Group D Answer Key | साउथ ईस्ट रेलवे स्काउट गाइड कोटा 2022-23 Answer Key

SER-SCOUT-GUIDE-QUOTA-GROUP-D-ANSWER-KEY

S.E R स्काउट गाइड कोटा Answer Key

इस पोस्ट में SE Railway के स्काउट गाइड कोटा 2022-23 ग्रुप डी के लिखित परीक्षा का Answer Key की जानकारी दी गई है।

       नीचे दिए गए Answer Key के माध्यम से आप SER Scout Guide Quota 2022-23 Group D के लिखित पेपर के सही प्रश्नों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्काउट गाइड कोटा के अंतर्गत रेलवे में पूछे जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न की जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।

लिखित परीक्षा की तिथि :- 28 जनवरी 2022

परीक्षा सेंटर :- पश्चिम बंगाल

Part-A

1. What is the name of Lord Baden Powell's sister who lead Garl section of movement? / लाई बेडेन पॉवेल की बहन का क्या नाम है जिन्होंने बालिकाका नेतृत्व किया?

(a) Lady Baden Powel लेडी बेडेन पॉवेन

(b) Agnes Baden Powel एग्नेस बेडेन पॉवेल

(c) Olave Bladen Powel / ओलेव बेडेन पॉवेल

(d) Betty Clay / बेटि क्ले

सही उत्तर :-  (b) एग्नेस बेडन पॉवेल

2. What is the National Anthem of india?/ भारत का राष्ट्रगान क्या है?

(a) Sare Jaha se achcha. - सारे जहाँ से अच्छा

(b) Vande matram. / बंदे मातरम..

(c) Ae mere vatan ke logo.../ ऐ मेरे वतन के लोगो.... 

(d) Jana Gana Mana/ जन गण मन..

सही उत्तर :- (d) जन गण मन

 3. Who was the first President of India?/ भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) Mahatma Gandhi / महात्मा गांधी

(b) Jawahar Lal Nehru / जवाहर लाल नेहरू

(c) Dr. Rajendra Prasad / डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(d) Lord Mountbetan / लॉर्ड माउंटबेटन

सही उत्तर :- (c) डॉ राजेन्द्र प्रसाद

 4. When is the Constitution Day celebrated ? संविधान दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 26° November/26 नवंबर

(b) 26 January/26 जनवरी

(c) 02nd October/02 अक्टूबर

(d) 21 June / 21 जून

सही उत्तर :- (a) 26 नवंबर

5. When is the Republic Day celebrated/ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है?

(a) 26 November/26 नवंबर

(b) 26 January / 26 जनवरी

(c) 15th August/15 अगस्त

(d) 21 June / 21 जून

सही उत्तर :- (b) 26 जनवरी

6. Who is founder of Scout Guide movement / स्काउट गाइड आंदोलन के संस्थापक कौन है ?

(a) Rudyard Kipling/ रूडयार्ड किपलिंग

(b) Lord Mountbatery /लार्ड किपलिंग

(c) Agnes Baden Powell/ एग्नेस बेडन पॉवेल

(d) Lord Baden Powell /लॉर्ड बेडेन पॉवेल

सही उत्तर :- (d) लार्ड बेडन पॉवेल

7. A Scout's honor is to be / एक स्काउट का सम्मान होना है-

(a) Encouraged /प्रोत्साहित

(b) Trusted / विश्वस्त

(c) Pushed / धकेल दिया

(d) None / कोई भी नहीं।

 सही उत्तर :- (b) विश्वस्त

8. Who countersigns the proficiency badge certificates? / प्रवीणता बैज प्रमाणपत्रों पर कौन प्रतिहस्ताक्षर करता है?

(a) District Commissioner / जिला आयुक्त

(b) State Commissioner/ राज्य आयुक्त

(c) Group Leader/ समूह का नेता

(d) None / कोई भी नहीं

सही उत्तर :- (a) जिला आयुक्त

इसे भी जरूर पढ़ें

हिस्ट्री ऑफ ओलेव लेडी बेडन पॉवेल

रेंजर्स प्रवेश पाठ्यक्रम

स्काउटिंग से जुड़ी 250 प्रश्न-उत्तर इंग्लिश में

हिस्ट्री ऑफ वुल्फ कब हैंडबुक

9. What is the duration of singing the flag song of scout? / स्काउट का ध्वज गीत गाने की समय  अवधि कितनी होती है?

(a) 52 seconds / 52 सेकंड

(b) 45 seconds/45 सेकंड

(c) 40 seconds/40 सेकंड

(d) 50 seconds/50 सेकंड

 सही उत्तर :- (b) 45 सेकेंड

10. What is the minimum age to join the scout movement / स्काउट आंदोलन में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

(a) 11 years/11 वर्ष

(b) 09 years/ 09 वर्ष

(c) 10 years / 10 वर्ष

(d) 15 years/ 15 वर्ष

सही उत्तर :- (c) 10 वर्ष

11. When did guiding begin in India? / भारत में गाइडिंग की शुरुआत कब हुई ?

(a) 1909

(b) 1910

(c) 1908

(d) 1911

सही उत्तर :- (d) 1911

12. How many stars are there in world scout flag / विश्व स्काउट ध्वज में कितने सितारे हैं?

(a) 05

(b) 50

(c) 02

(d) 01

सही उत्तर :- (c) 02

 13. What is the ratio of the size of world scout flag / विश्व स्काउट ध्वज के आकार का अनुपात क्या है?

(a) 2:3

(b) 5:4

(c) 3:2

(d) 7:2

सही उत्तर :- (c) 3:2

14. What is the colour of world scout flag? / विश्व स्काउट ध्वज का रंग क्या है?

(a) Violet / बैंगनी

(b) Blue / नीला

(c) Purple / बैंगनी

(d) Dark Blue / गहरा नीला

सही उत्तर :- (c) जामुनी (Purple)

15. Where is the Gateway of India? / गेटवे ऑफ इंडिया कहाँ है?

(a) Mumbai/ मुंबई

(b) New Delhi/ नई दिल्ली

(c) Kolkata/ कोलकाता

(d) Chennal चेन्नई

सही उत्तर :- (a) मुंबई

16. Colour of Ashok Chakra is..../ अशोक चक्र का रंग ... है।

(a) Navy Blue/ नेवी नीला

(b) Blue/नीला

(c) Dark Blue / गहरा नीला

(d) Sky Blue / आसमानी नीला

सही उत्तर :- नीला

इसे भी जरूर पढ़ें

राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट पाठ्यक्रम

राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड लॉगबुक

WAGGGS से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

APR से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

17. Indian National Flag was designed by ... भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को ... द्वारा डिजाइन किया गया था।

(a) All India Congress Party/ अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी

(b) Pingali Venkayya/ पिंगली वेंकैया

(c)S C Bose / एस सी बोस

(d) Maulana Azad / मौलाना आजाद

सही उत्तर :- (b) पिंगली वेंकैया

18. Find an odd man out/ एक अजीब का पता लगाएं

(a) Ranger / रेंजर

(b) Bulbul /बुलबुल

(c) Cub / कब

(d) Guide / गाइड

सही उत्तर :- (c) कब

19. 'Be Prepared' is the motto of. / तैयार रहो.... का आदर्श वाक्य है?

(a) Cub / कब

(b) Ranger/ रेजर

(c) Rover/ रोवर

(d) None / कोई भी नहीं

सही उत्तर :- (d) कोई भी नही

20. What is the size of Group Flag / समूह का झंडा का आकार क्या है?

(a) 180 CM×120 CM

(b) 120 CM×80 CM

(c) 190 CM×120 CM

(d) 160CM×20 CM

सही उत्तर :- (b) 120CM × 80 CM

21. Blue colour of scout flag indicates. स्काउट ध्वज का नीला रंग ......... का संकेत करता है।

(a) Like a wide sky and spreads fraternity/ एक विस्तृत आकाश की तरह और भाईचारा फैलाता है।

(b) Like ocean and indicates water / समुद्र की तरह और पानी को इंगित करता है

(c) Like sky and Indicates its colour / आकाश की तरह और उसके रंग को इंगित करता है

(d) None / कोई भी नहीं

सही उत्तर :- (a) एक विस्तृत आकाश की तरह और भाईचारा फैलाता है।

22. Where is HQ of SER /SER का मुख्यालय कहाँ है?

(a) Kolkata/ कोलकाता

(b) Ranchi/ रांची

(c) Kharagpor/ खड़गपुर

(d) Adra/ आद्रा

सही उत्तर :-(a) कोलकाता

23. Leap year comes after Years / लीप ईयर...... वर्षों बाद आता है?

(a) 03

(b) 04

(c) 02

(d) 05

सही उत्तर :- (b) 04 वर्ष

24. Sania Mirza is associated with / सानिया मिर्जा का संबंध ....... से है।

(a) Cricket क्रिकेट

(b) Football/फुटबॉल

(c) Badminton / बैडमिंटन

(d) Tennis / टेनिस

सही उत्तर :- (d) टेनिस

इसे भी जरूर पढ़ें।

HWB SCOUT ASSIGNMENT 

WAGGGS वर्ल्ड सेंटर

स्काउटिंग क्या है एवं इससे क्या फायदे हैं।

Learn about your Patrol

Flag Information National Flag, BSG FLAG

25. When was the world scout flag accepted/ विश्व स्काउट ध्वज को कब स्वीकार किया गया था?

(a) 1962

(b) 1960

(c) 1961

(d) 1963

सही उत्तर :- (c) 1961

26. How many ropes are used to make trestle / ट्रेस्टन बनाने के लिए कितनी रस्सियों का उपयोग किया जाता है ?

(a) 09

(b) 10

(c) 11

(d) 08

सही उत्तर :- (a) 09 रस्सी

27. Time allotted for National Anthem/ राष्ट्रगान के लिए आवंटित समय-

(a) 56 seconds/56 सेकंड

(b) 52 seconds/52 सेकेंड

(c) 48 seconds/48 सेकंड

(d) 50 seconds / 50 सेकंड

सही उत्तर :- (b) 52 सेकेंड

28. What is the colour of Guide Belt? / गाइड बेल्ट का रंग कैसा होता है?

(a) Brown / भूरा

(b) Yellow / पीला

(c) Blue/नीला

(d) Black/काला

सही उत्तर :- (a) भूरा (Brown)

29. An important part of scout uniform is / स्काउट की वर्दी का एक महत्वपूर्ण भाग है....

(a) Scarf/ स्कार्फ

(b) Knife / चाकू

(c) Compass / दिशा सूचक यंत्र

(d) Name / नाम

सही उत्तर :- (a) स्कार्फ़

30. What is the minimum age for Rashtrapati rover award/ राष्ट्रपति रोबर पुरस्कार की न्यूनतम आयु क्या है?

(a) 18

(b) 20

(c) 19

(d) 21

सही उत्तर :- (c) 19 वर्ष

31. When did scouting come in India? / भारत में स्काउटिंग कब आई?

(a) 1908

(b) 1808

(c) 1909

(d) 1809

सही उत्तर :- (c) 1909

32. Which direction is indicated by 0 degree in compass / कम्पास में 0 डिग्री (शून्य डिग्री) किस दिशा को दर्शाता है ?

(a) West/पश्चिम

(b) East/पूर्व

(c) South / दक्षिण

(d) North / उत्तर

सही उत्तर :- (d) उत्तर (North)

33. The new world guide flag was adopted in/ नया विश्व गाइड ध्वज अपनाया गया

(a) 1991

(b) 1950

(c) 1930

(d) 1993

सही उत्तर :- (a) 1991

34. Who is the current President of India?/ भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?

(a) Ramnath Kovind/ रामनाथ कोविंद

(b) Draupdi Murmu/ द्रौपदी मुर्मू

(c) Rajnath Singh / राजनाथ सिंह

(d) Amit Shah/ अमित शाह

सही उत्तर :- (b) द्रोपदी मुर्मू

35. What is the motto of scout and Guide? / स्काउट एंड गाइड का आदर्श वाक्य क्या है?

(a) Service / सेवा

(b) Keep smiling/ मुस्कुराते रहो

(c) Be prepared / तैयार रहें

(d) Stay happy. stay healthy / खुश रहो, स्वस्थ रहो

सही उत्तर :- (c) तैयार रहें (Be Prepared)

36. What is the motto of Cub Bulbul / कब, बुलबुल का आदर्श वाक्य क्या है ? 

(a) Service/सेवा

(b) Do your best / अपना सर्वश्रेष्ठ

(c) Be prepared / तैयार रहें

(d) None / कोई

सही उत्तर :- (b) Do Your Best

इसे भी जरूर पढ़ें

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02


37. A girl of age between 19 years and 24 years can join.. wing of scout guide movement / 19 वर्ष से 24 वर्ष के बीच की आयु की लड़की स्काउट गाइड आन्दोलन के .... विंग में शामिल हो सकती है।

(a) Bulbul बुलबुल

(b) Bunny / बनी

(c) Guide / गाइड

(d) Ranger / रेंजर

सही उत्तर :- (d) रेंजर विंग

38. In which age, a boy can join as scout in troop? / किस उम्र में एक लड़का स्काउट के रूप में दल में शामिल हो सकता है?

(a) 5-10 years / वर्ष

(b) 15-25 years / वर्ष

(c) 10-17 years/ वर्ष

(d) None / कोई भी नहीं

सही उत्तर :- (c) 10-17 वर्ष

39. Arrange the following in ascending order based on age / आयु के आधार पर निम्नलिखित को आरोही क्रम में व्यवस्थित करें

1. Cub / कब 

2. Rover / रोवर

3. Scout / स्काउट

4. Bunny / बनी

(a) 1,4,3,2 

(b) 4,1,3,2 

(c) 3.2.1.4 

(d) 2 ,3,1,4

सही उत्तर :- (b) 4,1,3,2

40. Capital of Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ की राजधानी

(a) Bilaspur / बिलासपुर 

(b) Raipur / रायपुर

(c) Dehradun / देहरादून

(d) Bhopal/ भोपाल

सही उत्तर :- (b) रायपुर

Part-B

1. Write a short essay on "Contribution of Scout and Guide during corona."

1. "कोरोना काल में स्काउट एवं गाइड का योगदान पर एक लघु निबंध लिखिए।

स्काउटिंग से जुड़ी अन्य जानकारी, प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक एवं स्काउट गाइड कोटा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर की जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे