What is Scouting | स्काउटिंग क्या है | Benefit Of Scout Guide | स्काउट गाइड क्यों करना चाहिए | स्काउट गाइड के फायदे

What-is-scouting-स्काउटिंग-क्या-है

स्काउटिंग गाइडिंग क्या है ?

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नवयुवक/नवयुवतियों के लिए एक स्वयं सेवी, अराजनीतिक, शैक्षिक आंदोलन है जो वंश, जाति या धर्म के भेदभाव से परे सब के लिए समान रूप से खुला है और लॉर्ड बेडन पॉवेल द्वारा 1907 में निर्धारित उद्देश्य, सिद्धान्त एवं विधियों पर आधारित है।

स्काउटिंग गाइडिंग है -

जीवन के लिए शिक्षाः-

स्काउटिंग / गाइडिंग विद्यालय व परिवार की पूरक है तथा उन आवश्यकताओं की पूर्ति करती है , जिनकी दोनों के द्वारा पूर्ति नहीं की जाती । स्काउटिंग ज्ञान वृद्धि , अन्वेषण , अवलोकन तथा जिज्ञासा का विकास करती है । स्काउटिंग कक्षा - कक्ष से दूर विश्व को खोजती है , अन्य लोगों को सीखने की दक्षता को खटखटाती है व उस ज्ञान को दूसरों को बांटती है।

युवाओं एवं युवतियों के लिए आन्दोलनः-

स्काउटिंग एक आन्दोलन है प्रगतिशील / स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार सभी जगह विकसित एवं अनुकूलित की जाती है।

अन्तर्राष्ट्रीयः-

स्काउटिंग गाइडिंग की विश्व के 216 देशों में मान्यता प्राप्त संगठन / शाखायें हैं।

प्रगतिशील :-

स्काउटिंग की वृद्धि कभी नहीं रूकी है । आज 216 देशों में 3 करोड़ 80 लाख से ज्यादा स्काउट / गाइड युवा व प्रौढ़ युवा एवं युवतियाँ इसके सदस्य हैं तथा गर्ल गाइडस एवं गर्ल स्काउटस की संख्या लगभग 150 देशों में एक करोड से ज्यादा संख्या है।

सभी के लिए समान अवसरः-

स्काउटिंग एवं गाइडिंग सभी के लिए बिना किसी जाति / धर्म के भेदभाव के संस्थापक बेडन पावेल द्वारा निरूपित सिद्धांत उद्देश्य के अनुरूप समान अवसर प्रदान करती है।

स्वस्थ मनोरंजन :-

मनोरंजन के द्वारा स्काउटिंग युवा युवतियों को शारीरिक , मानसिक , सामाजिक और आध्यात्मिक विकास करने में सहायता करती है।

प्रौढ़ों के लिए एक चुनौती :-

युवाओं / युवतियों के लिए सहायता अवसर पीढ़ियों में आपसी समझ विकसित करने का तरीका। सेवा के दौरान प्रौढ़ नेता प्रशिक्षण व अनुभव प्राप्त करते हैं। जो उनके व्यक्तिगत विकास में वृद्धि करते हैं।

स्वैच्छिकः-

बच्चों एवं वयस्क लोगों को स्काउटिंग से जुड़ना चाहिए।

अराजनैतिक अशासकीयः-

स्काउटिंग न तो किसी राजनैतिक दल अथवा संगठन का प्रतिनिधित्व करती है और न ही करनी चाहिए । तो भी स्काउटिंग / गाइडिंग समुदाय को देश के लिए अपना रचनात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

अनूठी विधिः-

व्यक्तिगत प्रतिबद्धता / प्रतिज्ञा : - सादा जीवन के लिए स्काउट प्रतिज्ञा व नियम का पालन करता है।

कार्य द्वारा सीखना :-

दूसरों के साथ सक्रिय भागीदारी , छोटे बड़े समूहों में कार्य करना, टोली में नेतृत्व, समूह कौशल और व्यक्तिगत उत्तरदायित्व विकसित करना।

प्रोत्साहित/प्रेरित करने वाले कार्यक्रमः-

युवाओं / युवतियों की रूचि पर आधारित प्रगतिशील गतिविधियाँ । गतिविधियाँ प्रकृति के मध्य में हों जहाँ सादगी , सृजनात्मकता और खोज , साहसिक कार्य तथा चुनौती प्रस्तुत करते हैं।

जीने के लिए नियम/संहिता :-

एक आध्यात्मिक आयाम : भौतिकता से दूर आध्यात्मिक मूल्यों को ढूंढने की प्रतिबद्धता।

सामाजिक आयामः-

समाज के विकास में भागीदारी, दूसरों के प्रति आदरभाव रखना एवं प्रकृति के प्रति निष्ठा, स्थानीय, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय शांति, समझ और सहयोग की वृद्धि करना।

व्यक्तिगत आयामः-

व्यक्तिगत उत्तरदायित्व के भाव को विकसित करना और उत्तरदायित्व पूर्ण स्वयं की अभिव्यक्ति की इच्छा को प्रेरित करना।

इसे भी जरूर पढ़ें

भारत मे स्काउटिंग की उत्त्पत्ति

स्वास्थ्य के नियम, बी पी सिक्स एक्सरसाइज

राष्ट्रीय ध्वज, भारत स्काउट और गाइड ध्वज, विश्व स्काउट एवं गाइड ध्वज

स्काउटिंग/गाइडिंग है (संक्षेप में) :-

स्काउटिंग- विश्व का अग्रणी शैक्षिक युवा आन्दोलन 

- जीवन के लिए शिक्षा

- एक खेल

- एक उद्देश्य के साथ आनन्द

- एक विधि

- एक कार्यक्रम

- युवाओं के लिए एक आन्दोलन

- अन्तरराष्ट्रीय

- वृद्धि

- सभी के लिए खुला

- स्वयं सेवी

- गैर राजनीतिक

- गैर सरकारी

- साहसिक

- वयस्क के लिए एक अवसर

हम प्राप्त करते हैं-         युवा सशक्तिकरण

हम बनाते हैं -                सक्रिय नागरिक

हम विकसित करते हैं -   जीवनपर्यंत मूल्य और कौशल

हम व्यस्त रखते हैं-         शान्ति शिक्षा में

इसे जरूर पढ़ें

स्काउट गाइड नियम एवं प्रतिज्ञा

स्काउट गाइड प्रार्थना एवं झंडा गीत

स्काउट गाइड परिभाषा, सिद्धान्त, उद्देश्य एवं विधि


Scout-guide-image
कतारबद्ध खड़े स्काउट गाइड

प्रिय अभिभावक से अनुरोध है आप अपने बालक/बालिकाओं को स्काउट गाइड बनाइये।

क्योंकि उन्हें -
- चरित्र निर्माण की शिक्षा मिलेगी
- समय के सदुपयोग के अवसर मिलेंगे
- समाज सेवा के अवसर उपलब्ध होंगे
- आत्म विश्वास प्राप्त होगा
- स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, प्रकृति के निकट आने का अवसर        मिलेगा
- अपने दृष्टिकोण से परिवर्तन का अनुभव होगा
- जीवन का आनंद प्राप्त होगा
- समाज की आवश्यकता समझने एवं समाज के निकट जाने    का अवसर मिलेगा
- विश्व भातृत्व भावना का अनुभव होगा
- साहसी एवं बहादुर होंगे


What-is-scouting-guiding

स्काउटिंग गाइडिंग के स्तम्भ

स्काउटिंग गाइडिंग के चार स्तम्भ है -
1. चरित्र एवं कार्य कुशलता
2. स्वास्थ्य एव बल
3. हस्तकला एवं कौशल
4. सेवा

स्काउट गाइड करने से क्या लाभ होता है ?

- मानवीय गुणो के विकास के साथ वे संस्कारित नागरिक बनकर समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनते है।
- अपने मे नेतृत्व क्षमता विकसित कर साहसिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाकर सदैव स्वस्थ व तनावमुक्त है।
- राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त कर स्वावलम्बी,श्रम के प्रति निष्ठावान सृजनात्मक क्षमता का विकास करने के अवसर प्राप्त करते है।
- स्काउटिंग के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षरित राज्य पुरस्कार व महामहिम राष्ट्रपति महोदय के हस्ताक्षरित राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करते हैं।
- समाज व राष्ट्र की अपेक्षा के अनुरूप नागरिक बनते है।
- राष्ट्र भक्ति की भावना बचपन से ही उत्पन्न होती है।
- स्काउट गाइड प्रमाण के माध्यम से विभिन्न सरकारी नौकरियों में मेरिट में लाभ मिलता है।
- राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र के लिए भारतीय रेलवे में स्काउट गाइड के स्पेशल वेकैंसी निकलती है।
- विभिन्न विद्यालय , एवं महाविद्यालय में नामांकन के समय अतिरिक्त छूट दिया जाता है।
- अन्य विभिन्न विभागों में स्काउट गाइड प्रमाण पत्र का बहुत लाभ मिलता है।