हाथ एवं सीटी के संकेत | Hand And Whistle Signals | प्रथम सोपान पाठ्यक्रम संकेत | Pratham Sopan Syllabus Signals.

hand-signals-whistle-signals-pratham-sopan

हाथ एवं सीटी के संकेत

प्रथम सोपान पाठ्यक्रम के अंतर्गत हाथ के संकेत एवं सीटी के संकेत की जानकारी प्रथम सोपान स्काउट गाइड के पास होनी चाहिए। 
          प्रथम सोपान लॉगबुक बनाते समय सीटी के संकेत एवं हाथ के संकेत की जानकारी लॉगबुक में दर्शाया जाना चाहिए। नीचे दिए गए पोस्ट में सीटी के संकेत एवं हाथ के संकेत की जानकारी दी गई है।
सीटी के संकेत एवं हाथ के संकेतो का पूरी फुर्ती के साथ पालन करना चाहिए।

इसे भी जरूर पढ़ें

प्रथम राष्ट्रीय जम्बूरी से वर्तमान राष्ट्रीय जम्बूरी की जानकारी

1st National Jamboree To Present National Jamboree

विश्व जम्बूरी की सम्पूर्ण जानकारी

World Jamboree Full Information

 सीटी के संकेत (WHISTLE SIGNALS)

संकेतचिन्हअर्थ
एक लम्बी सीटी__________सावधान, शांत हो जाओ
लगातार लंबी सीटी_ _ _ _ _ _फैल जाओ, तीतर बितर हो जाओ
लगातार छोटी सीटी● ● ● ● ● ●एकत्र हो जाओ, कतार बनाओ
लगातार एक छोटी एक बड़ी सीटी● _ ● _ ● _ ● _तैयार रहो, खतरा है,
तीन छोटी एक लंबी सीटी●●● __टोली नायक/नायिका की बुलाहट
तीन छोटी दो लंबी सीटी●●● __ __स्काउटर/गाइडर की बुलाहट
चार छोटी एक लंबी सीटी●●●● ___दल नायक/नायिका की बुलाहट

हाथ के संकेत (HAND SIGNALS)

संकेतअर्थ
हाथों को चेहरे के सामने लाकर एक दूसरे के तरफ हिलाएजैसे थे, मना करने के लिए
हाथों को ऊपर फैलाकर धीरे धीरे दोनों तरफ हिलाएथोड़ा फैलो
भुजा को कंधे की सीध में अपने सामने तानकर तेजी से आगे पीछे कई बार हिलाएनजदीक आओ, यहां आओ
मुट्ठी बंधा हाथ कई बार ऊपर नीचे हिलाएभाग जाओ
हाथ को सिर के ऊपर उठा देरुको
दोनों हाथ को कंधे की ऊंचाई तक समानांतर आगे की ओर तान देटोलियों को पंक्ति बार खड़ा करने के लिए
कंधे के स्तर पर दोनों भुजाओं से केहुनी पर समकोण बनाकर ऊपर की ओर उठायेखुला अंतर (Open Columm)
सिर के ऊपर दोनों हाथगोल घेरा बनाने के लिए
एक हाथ को सामने लानासज जा
जिस तरफ छोटा होना है उस दिशा में हाथ नीचे और दूसरी दिशा में ऊपरकदवार एक लाइन
एक हाथ सिर के ऊपरअर्द्ध गोलाकार
दोनों हाथ को नीचे की ओर कैंची बनाते हुए हिलावेनालाकार बनाने के लिए