भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रूल्स बुक प्रश्न-उत्तर | National Association | Rules Book Of Bharat Scouts and Guides

Rules-book-of-bharat-scouts-and-guides-question

National Association

इस पोस्ट में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के Rules book के अंतर्गत राष्ट्रीय संघ (National Association) से जुड़ी जानकारी दी गई है। BSG के रूल्स बुक से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी, जो कि प्रत्येक स्काउट गाइड सदस्यों को इसकी जानकारी होनी चाहिए।


1. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (BSG) किस रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत रजिस्टर है ?

उत्तर :- सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट- 1860


2. रूल बुक के अनुसार एसोसिएशन का मतलब है।

उत्तर :- The Bharat scouts and Guides


3. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का रजिस्ट्रर्ड ऑफिस कहाँ है?

उत्तर :- लक्ष्मी मजूमदार भवन , 16, महात्मा गांधी मार्ग, इंद्रप्रस्थ एस्टेट, नई दिल्ली- 110002


4. नेशनल एसोसिएशन के पैट्रोन इन चीफ कौन होता है ?

उत्तर :- भारत के राष्ट्रपति


5. नेशनल एसोसिएशन के चीफ पैट्रोन कौन होता है ?

उत्तर :- भारत के उप राष्ट्रपति


6. नेशनल एसोसिएशन में कितने जॉइंट डायरेक्टर होते हैं?

उत्तर :- 03 (तीन)


7. नेशनल एसोसिएशन में कितने डिप्टी डायरेक्टर होते हैं?

उत्तर :- 04 (चार)


8. BSG अध्यक्ष किस उम्र सीमा तक अपने पद पर बने रहते हैं?

उत्तर :- 70 वर्ष


9. चीफ नेशनल कमिश्नर किस उम्रसीमा तक अपने अपने पद पर बने रहते हैं?

उत्तर :- 70 वर्ष


10. नेशनल एसोसिएशन के सर्वोच्च निकाय क्या है ?

उत्तर :- नेशनल कॉउंसिल


11. नेशनल कॉउंसिल का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उत्तर :- 05


12. BSG के प्रेसिडेंट का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

उत्तर :- 05 वर्ष


13. BSG के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?

उत्तर :- 05 वर्ष


14. नेशनल एसोसिएशन में कितने प्रेसिडेंट (अध्यक्ष) होते हैं ?

उत्तर :- 01 (एक)


15. नेशनल एसोसिएशन में कितने वाईस प्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) होते हैं ?

उत्तर :- 12 (बारह)


16. नेशनल कॉउंसिल में प्रत्येक रीजन से कितने वाईस प्रेसिडेंट हो सकते हैं ?

उत्तर :- प्रत्येक रीजन से 02


17. नेशनल कॉउंसिल में प्रत्येक रीजन से कितने महिला वाईस प्रेसिडेंट हो सकते हैं ?

उत्तर :- प्रत्येक क्षेत्र से 01


18. नेशनल एसोसिएशन में अधिकतम कितने नेशनल कमिश्नर (हेडक्वार्टर) हो सकते हैं ?

उत्तर :- 12


19. नेशनल कॉउंसिल में प्रेसिडेंट के द्वारा अधिकतम कितने सदस्य को आमंत्रित किया जाता है?

उत्तर :- 20 सदस्य से अधिक नही


20. BSG प्रेसिडेंट और मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त का चुनाव होता है ?

उत्तर :- इलेक्ट्रोल कॉलेज से


इसे जरूर पढ़ें -

👉 नेशनल एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 स्टेट एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 लोकल एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर


21. BSG प्रेसिडेंट और मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के चुनाव के लिए राज्य मुख्य आयुक्त के द्वारा कितने प्रतिनिधि शामिल होते हैं ?

उत्तर :- 02


22. वाईस प्रेसिडेंट के चुनाव के लिए प्रत्येक राज्य संघ द्वारा कितने प्रतिनिधि शामिल होंगे ?

उत्तर :- 02


23. BSG प्रेसिडेंट, वाईस प्रेसिडेंट और मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के चुनाव के लिए प्रत्येक राज्य से न्यूनतम कितने वोट दिए जाएंगे ?

उत्तर :- 02,  स्काउट विंग - 01  गाइड विंग - 01


24. नेशनल कॉउंसिल मीटिंग की अध्यक्षता कौन करता है ?

उत्तर :- BSG प्रेसिडेंट


25. BSG प्रेसिडेंट को संदर्भित मामलों के संबंध में सहायता और सलाह देने और संगठन के हित में सिफारिशें करने के लिए होता है।

उत्तर :- प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल



26. भारत स्काउट्स और गाइड्स का एक शीर्ष सलाहकार निकाय क्या होता है ?

उत्तर :- प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल


27. नेशनल एसोसिएशन के चीफ एग्जीक्यूटिव हेड कौन होता है ?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


28. एडिशनल चीफ नेशनल कमिश्नर की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


29. इंटरनेशनल कमिश्नर ऑफ स्काउट्स गाइड्स की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


30. नेशनल कमिश्नर (हेडक्वार्टर) की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


31. नेशनल ट्रेजरार की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


32. नेशनल ट्रेजरार की नियुक्ति किसकी सिफारिश पर किया जाता है?

उत्तर :- नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी


33. नेशनल एसोसिएशन के वार्षिक रिपोर्ट और वार्षिक जनगणना कौन तैयार करता है?

उत्तर :- डायरेक्टर


34. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के आधिकारिक अंग और एसोसिएशन की अन्य पत्रिकाओं और पैम्फलेटों का संपादक और प्रकाशक कौन होता है ?

उत्तर :- डायरेक्टर


35. नेशनल प्रोग्राम कमिटी के सदस्य कौन कौन होंगे ?

उत्तर :- जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सभी SOC 


36. नेशनल प्रोग्राम कमिटी के संयोजक कौन होते हैं ?

उत्तर :- जॉइंट डायरेक्टर


37. नेशनल प्रोग्राम कमिटी की बैठक कब होती है ?

उत्तर :- वर्ष में एक बार अक्टूबर माह में


38. नेशनल ट्रेनिंग कमिटी की अध्यक्षता कौन करता है ?

उत्तर :- नेशनल कमिश्नर (एडल्ट एंड रिसोर्स)


39. नेशनल ट्रेनिंग कमिटी के सेक्रेटरी (सचिव) कौन होंगे?

उत्तर :- जॉइंट डायरेक्टर


40. नेशनल ट्रेनिंग कमिटी की वार्षिक बैठक कब होती है ?

उत्तर :- 15 अक्टूबर 


41. रूल कमिटी में कुल कितने लीडर ट्रेनर (LT) होंगे ?

उत्तर :- 06 


42. रूल कमिटी में कुल कितने युथ कमिटी के प्रतिनिधि होंगे ?

उत्तर :- 02


43. नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी में कुल कितने फाइनेंस एक्सपर्ट होते हैं ?

उत्तर :- 02


44. नेशनल प्रोग्राम एन्ड ट्रेनिंग कमिटी के सचिव कौन होंगे

उत्तर :- जॉइन डायरेक्टर ऑफ प्रोग्राम एन्ड ट्रेनिंग (sg)


45. HWB (हिमालय वुड बैज) पेर्चमेंट कौन जारी करता है ?

उत्तर:- डिप्टी. डायरेक्टर लीडर ट्रेनिंग


46. नेशनल फाइनेंस कमिटी के सेक्रेटरी कौन होते हैं ?

उत्तर:- डायरेक्टर


47. नेशनल फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन कौन होते हैं ?

उत्तर:- नेशनल ट्रेजरार


48. नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के चेयरमैन कौन होते हैं ?

उतर:- चीफ नेशनल कमिश्नर


49. नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के सेक्रेटरी कौन होते हैं ?

उत्तर:- डायरेक्टर


50. नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के नोटिस, एजेंडा , स्थान की जानकारी सदस्यों को कितने दिन पहले दी जाएगी ?

उत्तर:- 21 दिन


इसे जरूर पढ़ें -

👉 स्कूलों में स्काउट्स गाइड्स के महत्व निबंध

👉 BSG के परिभाषा, सिद्धांत, उद्देश्य एवं विधि का वर्णन करें

👉 स्वच्छ भारत मिशन पर 250 शब्दो मे निबंध लिखे


51. नेशनल कॉउंसिल के बैठक का स्थान, समय और तारीख की सूचना सदस्यों को कितने दिन पहले भेजी जाएगी ?

उत्तर:- 30 दिन पहले


52. नेशनल कॉउंसिल के बैठक का एजेंडा की सूचना सदस्यों को कितने दिन पहले भेजी जाएगी ?

उत्तर:- 20 दिन


53. नेशनल कॉउंसिल की बैठक कब होती है ?

उत्तर:- प्रत्येक वर्ष 31 दिसम्बर से पहले



54. नेशनल रूल कमिटी के सेक्रेटरी कौन होता है ?

उत्तर :- डायरेक्टर


55. नेशनल ट्रेजरार का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उत्तर :- 05 वर्ष


56. डायरेक्टर एवं जॉइंट डायरेक्टर (सपोर्ट सर्विस) की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


57. नेशनल कॉउंसिल की जॉइंट सेक्रेटरी कौन होता है?

उत्तर :- जॉइंट डायरेक्टर (सपोर्ट सर्विस)


58. नेशनल कॉउंसिल और नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी का एजेंडा कौन तैयार करता है?

उत्तर :- डायरेक्टर


59. नेशनल प्रोग्राम एन्ड ट्रेनिंग कमिटी के सेक्रेटरी (सचिव) कौन होता है?

उत्तर :- जॉइंट डायरेक्टर (प्रोग्राम एन्ड ट्रेनिंग)


60. डिप्टी डायरेक्टर (बॉयज एंड गर्ल प्रोग्राम) की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


61. डिप्टी डायरेक्टर (लीडर एन्ड ट्रेनिंग) की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


62. नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक कब होती है?

उत्तर:- वर्ष में दो बार


63. नेशनल एडल्ट रिसोर्स मैनेजमेंट कमिटी के सेक्रेटरी कौन होता है?

उत्तर :- जॉइंट डायरेक्टर (स्काउट / गाइड)


64. नेशनल युथ कमिटी के सदस्यों की उम्र क्या होनी चाहिए?

उत्तर :- 16 से 29 वर्ष के बीच


65. बैज डिजाइन का निर्णय किसके द्वारा पारित होता है ?

उत्तर :- नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी


66. नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, रैली, जम्बूरी की अनुमति किस कमिटी के द्वारा किया जाता है ?

उत्तर :- नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी


67. नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के बैठक का कोरम कितने सदस्य तैयार करते हैं ?

उत्तर :- 08


68. नेशनल एडल्ट एंड रिसोर्स मैनेजमेंट कमिटी की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


69. नेशनल एडल्ट एंड रिसोर्स मैनेजमेंट कमिटी के चेयरमैन कौन होगा ?

उत्तर :- नेशनल कमिश्नर (एडल्ट एंड रिसोर्स)


70. नेशनल एडल्ट एंड रिसोर्स मैनेजमेंट कमिटी के सेक्रेटरी कौन होता है?

उत्तर :- जॉइंट डायरेक्टर (S/G)


71. नेशनल युथ कमिटी में राज्य यूथ कमिटी के कितने प्रतिनिधि होंगे ?

उत्तर :- कम से कम 01 प्रत्येक विंग से


72. नेशनल युथ कमिटी के अध्यक्ष को नॉमिनेट कौन करता है ?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


73. रीजनल कॉउंसिल की अध्यक्षता कौन करता है ?

उत्तर :- रीजनल चीफ कमिश्नर


74. रीजनल कॉउंसिल की मीटिंग कब होती है ?

उत्तर:- 30 सितम्बर से पहले


75. रीजनल कॉउंसिल मीटिंग का तारीख कौन तय करता है ? 

उत्तर:- अस्सिस्टेंट डायरेक्टर


76. रीजनल कॉउंसिल मीटिंग के एजेंडा , और स्थान का नोटिस कितने दिन पहले भेज जाएगा

उत्तर:- 07 दिन


77. अस्सिस्टेंट डायरेक्टर को कौन अप्पोइन्ट करता है ?

उत्तर:- चीफ नेशनल कमिश्नर।


78. रीजनल ऑर्गनाइजिंग कमिश्नर को कौन अप्पोइन्ट करता है ?

उत्तर:- चीफ नेशनल कमिश्नर


79. रीजनल ऑफिस के उचित और कुशल प्रशासन कि देखरेख कौन करता है ?

उत्तर :- असिस्टेंट डायरेक्टर


80. रीजनल मुख्यालय के मासिक रिपोर्ट और प्रतिवेदन कौन तैयार करता है?

उत्तर :- असिस्टेंट डायरेक्टर


81. रिजनल मुख्यालय के कर्मचारियों के कार्यो का पर्यवेक्षन और मूल्यांकन कौन करता है ?

उत्तर :- असिस्टेंट डायरेक्टर


82. राज्य एसोसिएशन के वार्षिक पंजीकरण शुल्क कौन तय करता है ?

उत्तर :- नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी


83. BSG प्रेसिडेंट और CNC के चुनाव के लिए एक राज्य से अधिकतम कितने वोट डाले जा सकते हैं ?

उत्तर :- 20


84. नेशनल एसोसिएशन के वार्षिक रिपोर्ट और बैलेंस शीट को apporoved कौन करता है?

उत्तर :- नेशनल कॉउंसिल


85. नेशनल कॉउंसिल की बैठक में प्रेसिडेंट की अनुपस्थिति में बैठक को अध्यक्षता कौन करेगा ?

उत्तर :- वरिष्ठ वाईस प्रेसिडेंट



86. प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल का सेक्रेटरी जनरल की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर :- प्रेसिडेंट


87. चीफ नेशनल कमिश्नर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर :- वारेंटेड कमिश्नर के रूप में नेशनल लेवल पर 05 वर्ष और स्टेट लेवल के रूप में 10 वर्ष का अनुभव


88. एडिशनल चीफ नेशनल कमिश्नर की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


89. डिप्टी इंटरनेशनल कमिश्नर की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


90. डिप्टी नेशनल कमिश्नर की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


Read this also

👉 Southern Railway S&G Quota Answer Key

👉 SWR Scout Guide Quota Answer Key

👉 NFR Scout Guide Quota Group- C Answer

👉 NFR Scout Guide Quota Group- D Answer 


91. नेशनल हेडक्वार्टर एडवाइज़र की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


92. डिप्टी डायरेक्टर (बॉयज प्रोग्राम) की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


93. डिप्टी डायरेक्टर (लीडर ट्रेनिंग) की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


94. स्टेट चीफ कमिश्नर को वारंट कौन प्रदान करता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर


95. नेशनल ट्रेजरार की नियुक्ति किनके सिफारिश पर किया जाता है ?

उत्तर :- नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी


96. नेशनल एसोसिएशन के दिन प्रतिदिन प्रशासन की देखरेख कौन करता है ?

उत्तर :- डायरेक्टर


97. नेशनल एसोसिएशन के सेक्रेटरी का कार्य कौन करता है?

उत्तर :- डायरेक्टर


98. नेशनल कॉउंसिल और नेशनल एग्जीक्यूटिव कमिटी के बैठक का एजेंडा कौन तैयार करता है?

उत्तर :- डायरेक्टर (निदेशक)


99. नेशनल एसोसिएशन के पत्राचार और कम्युनिकेशन का इंचार्ज कौन होता है ?

उत्तर :- निदेशक (Director)


100. नेशनल रूल्स कमिटी के चेयरमैन कौन होता है?

उत्तर :- चीफ नेशनल कमिश्नर



Bsg-rules-book-question-bank-pdf