18th National Jamboree The Bharat Scouts & Guides | 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

18th-national-jamboree-bharat-scouts-&-guides

18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी से जुड़ी जानकारी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

         आज इस पोस्ट में हम 18वी राष्ट्रीय जम्बूरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे, जो आप सभी स्काउट्स गाइड्स, यूनिट लीडर के लिए अति आवश्यक है।

18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी भारत स्काउट और गाइड निम्न विवरणानुसार की जानी सुनिश्चित है।

कार्यक्रम का नाम -

18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी भारत स्काउट और गाइड

दिनांक :-

04 जनवरी से 10 जनवरी , 2023

थीम (THEME) :-

PROGRESS WITH PEACE 

स्थान :-

RIICO (DMIC) Area, NH -62 रोहत , जिला - पाली , राजस्थान

पंजीकरण शुल्क :-

राजस्थान राज्य स्काउट और गाइड ने निर्णय लिया है कि इस जम्बूरी में पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जायेगा। इसका विवरण जल्द ही प्रेषित किया जायेगा

राष्ट्रीय मुख्यालय सहयोग राशि -

राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा ।

पात्रता :-

स्काउट और गाइड जिनकी उम्र 13 से 17 वर्ष के मध्य हो एवं जिन्होंने कम से कम द्वितीय सोपान अपने यूनिट लीडर के संरक्षण में पूर्ण कर लिया हो। उनकी संख्या 9:1 के अनुपात मे होगी ।

प्रतिभागिता की  प्रक्रिया :-

APRO के अनुसार पेट्रोल प्रारूप एवं आवंटित कोटे के अनुसार

इसे भी जरूर पढ़ें

प्रथम राष्ट्रीय जम्बूरी से वर्तमान राष्ट्रीय जम्बूरी की जानकारी

1st National Jamboree To Present National Jamboree

विश्व जम्बूरी की सम्पूर्ण जानकारी

World Jamboree Full Information

प्रत्येक जनपद कंटीजेन्ट अपने आवंटित कोटे के अनुसार आवश्यक सामग्री :

1- दो संस्था ध्वज (ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट हेतु)

2- कलर पार्टी की वर्दी मार्च पास्ट हेतु। (APRO के अनुसार)

3- बैण्ड

4- प्रस्तुतीकरण हेतु ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज प्रदर्शनी , (फिजिकल डिस्प्ले), शारीरिक प्रदर्शन, पाइनियरिंग प्रोजेक्ट, स्किल ओ रामा, इंटीग्रेशन मार्च, इंटीग्रेशन गेम, फूड प्लाजा, स्टेट डे सामरोह एवं अन्य कार्यक्रम हेतु साज सज्जा, साहित्य

5- कैम्प फायर , लोक नृत्य हेतु वाद्य यंत्र एवं वेशभूषा

6- आवश्कतानुसार प्राथमिक चिकित्सा सामग्री एवं जरूरत की दवाईयां

7- व्यक्तिगत किट (APRO -2 & 3 के अनुसार) सही एवं सम्पूर्ण वर्दी , स्लीपिंग बैग , टार्थ , पानी की बोतल , कम्पास , खाने के बर्तन एवं इंटीग्रेशन फन , एडवेचर , इंटीएक्चुअल प्रतिभागिता हेतु जरूरत की सामग्री ।

8- कैम्प किट गेजेटस सामग्री बाल्टी , खाने के बर्तन , दरी , सजावट का सामान शिविर के औजार ,

9- प्रतियोगितायें

जम्बूरी में स्काउट गाइड गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं को प्रेरक एवं रोचक बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम तद्नुसार है :-

- फन बेस्ट एक्टीविटी ।

- एडवेचर एक्टीविटी 

- इन्टएक्चुअल बेस्ट एक्टीविटी ।

- सर्विस ओरिएन्टेड एक्टीविटी ।

- ग्लोबल विलेज एक्टीविटी ।

- इन्टीग्रेशन गेम्स एण्ड कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम ।

- फूड प्लाजा ।

- WOSM & WAGGSA SDG HUBS

- आजादी का अमृत महोत्सव एक्टीविटी ।

10- प्रदेश स्तरीय प्रतियोगितायें :-

ग्रुप एक्टीविटी (विंग वाइज) स्टेट गेट , कैम्प फायर , (रंगोली  गाइड) , पायनियरिंग प्रोजेक्ट (स्काउट)

11- सामान्य प्रदेश स्तरीय प्रतियोगितायें :-

ग्रुप एक्टीविटी (प्रत्येक विंग हेतु) मार्च पास्ट , कलर पार्टी , फोक डांस , शारीरिक प्रदर्शन , बैण्ड डिस्प्ले , स्टेट प्रदर्शनी , स्टेट डे , पीजेण्ट शो , ग्लोबल डेवलमेट विलेज

12- निर्णायक प्रक्रिया :-

• प्रदेश स्तरीय निर्णायक ग्रुप एक्टीविटी का निर्णय करेगें।

• जो प्रदेश ग्रेड ए प्राप्त करेगें उन्हें विषयानुसार ग्रेड प्रमाण पत्र एवं पैनेट प्रदान किया जायेगा ।

• जो प्रदेश ग्रुप एक्टीविटी में प्रत्येक विंग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करेंगे उन्हें चीफ कमिश्नर शील्ड प्रदान की जायेगी ।

• जो प्रदेश ज्वांइट ग्रुप एक्टीविटी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करेंगें  उन्हें चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैग प्रदान किया जायेगा।

इसे भी जरूर पढ़ें

राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट पाठ्यक्रम

राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड लॉगबुक

नॅशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

WAGGGS से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

WOSM से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

APR से जुड़ी प्रश्न-उत्तर हिंदी में,

आवासीय व्यवस्था :-

प्रत्येक पेट्रोल लीडर एवं लीडर के अनुसार एक टेन्ट जिसके 9+1 स्काउट, 9+1 गाइड हेतु प्रदान किया जायेगा। जम्बूरी दो भागों में विभाजित रहेगी। एक भाग स्काउट वर्ग एवं एक भाग गाइड वर्ग कैम्प में स्काउट गाइड हेतु आवसीय व्यवस्था अलग अलग रहेगी। पानी एवं शौचालय की व्यवस्था जम्बरी में उपलब्ध रहेगी

भोजन व्यवस्था:-

राज्य की सेन्ट्रल मेस द्वारा की जायेगी। भोजन शुल्क आदि के संबंध में पृथक से यथाशीघ्र सूचित किया जायेगा।

भौतिक सुविधायें :-

1- बैक की सुविधा जम्बूरी स्थल पर की जायेगी ।

2- पूर्ण साधनो के साथ जम्बूरी में डाक्टर एवं नर्स स्टाफ की व्यवस्था जम्बूरी स्थल पर की जायेगी ।

3- जम्बूरी स्थल पर 24 घंटे एमरजेंसी एम्बुलेंस सर्विस की व्यवस्था रहेगी ।

4- जम्बूरी स्थल पर सब्जी , दूध , गैस सिलिण्डर आवश्यकता के सामान की दुकानें एंव स्टाल होगे।

5- सब कैम्प मे इण्टरनेट सुविधायें होगी ।

6- कन्टीजेन्ट से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान आवश्यकतानुसार प्राथमिक चिकित्सा बाक्स एवं दवाईया आवश्यक रूप से साथ लायें ।

वाहन व्यवस्था :-

जोधपुर लोनी , रोहत एवं पाली से रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन से जम्बूरी स्थल के लिए साधारण किराये पर बस , टैम्पो , ट्रक , आदि की व्यवस्था रहेगी ।

इसे भी जरूर पढ़ें

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01

प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01

तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02

दर्शनीय स्थल :-

 प्रदेश की मांग पर दर्शनीय स्थल देखने हेतु बस की यात्रा व्यय देते हुये यात्रा की जा सकेगी ।

अन्य जानकारी के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय एवं राज्य मुख्यालय का सर्कुलर देखें।

 सभी को जम्बूरी में प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनायें

इसे भी जरूर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here