राष्ट्रपति अवॉर्ड ऑनलाइन CBT
नेशनल लेवल राष्ट्रपति अवॉर्ड ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा तिथि , एडमिट कार्ड, पाठ्यक्रम एवं जरूरी दिशा निर्देश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
नेशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर्स सर्टिफिकेट ऑनलाइन एग्जाम से जुड़ी जानकारी भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा जारी किया गया है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि नेशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर्स सर्टिफिकेट ऑनलाइन एग्जाम कब होगी, एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा एवं स्काउटिंग के किस पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन सभी प्रश्न की जानकारी इस पोस्ट में हम जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
- नेशनल लेवल राष्ट्रपति अवॉर्ड स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर्स ऑनलाइन एग्जाम कब होगी ?
दिनांक 11 जुलाई 2022 को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,राष्ट्रीय मुख्यालय के तरफ से एक सर्कुलर (121/2022) जारी किया गया है, जिसके अनुसार नेशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर्स सर्टिफिकेट ऑनलाइन एग्जाम से सम्बंधित जानकारी बताई गयी है।11 जुलाई 2022 के जारी सर्कुलर के अनुसार नेशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर्स सर्टिफिकेट ऑनलाइन एग्जाम के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि 06 अगस्त 2022 को रखी गयी है।
इसे भी जरूर पढ़ें
हिस्ट्री ऑफ ओलेव लेडी बेडन पॉवेल
स्काउटिंग से जुड़ी 250 प्रश्न-उत्तर इंग्लिश में
Scouting Related 250 Question Answer
- एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा :-
भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय के तरफ से नेशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर्स सर्टिफिकेट ऑनलाइन एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस जारी किया गया था, उसके अनुसार एग्जाम की तिथि से 1 सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड जारी करने की बात बताई गई थीं, तो एग्जाम तिथि से एक सप्ताह पूर्व एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। आप सभी अपने ईमेल आईडी को रेगुलर चेक करते रहे, क्योंकि सारी जानकारी आपके ईमेल पर ही जारी की जाएगी।- ऑनलाइन परीक्षा का syllabus (पाठ्यक्रम) क्या होगा ?
भारत स्काउट्स एन्ड गाइड्स , राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा जो लेटर जारी किया गया है, उसके अनुसार स्काउट/गाइड और रोवर/रेंजर्स की पाठ्यक्रम (syllabus) की जानकारी दी गई है।स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स की जो कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी वो 60 मिनट का होगा एवं 60 अंको की परीक्षा होगी, जिसमे टोटल 60 प्रश्न होंगें।
- स्काउट/ गाइड के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus)-
प्रवेश पाठ्यक्रम :- 10 अंकप्रथम सोपान पाठ्यक्रम :- 10 अंक
द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम :- 10 अंक
तृतीय सोपान पाठ्यक्रम :- 10 अंक
राज्य पुरस्कार/ राष्ट्रपति पुरस्कार पाठ्यक्रम, APR, WOSM ,WAGGGS एवं GK :- 20 अंक
इस पाठ्यक्रम के आधार पर स्काउट गाइड की ऑनलाइन एग्जाम आयोजित होगी।
- रोवर / रेंजर्स के लिए पाठ्यक्रम (Syllabus) :-
प्रवेश पाठ्यक्रम :- 10 अंकनिपुण पाठ्यक्रम :- 20 अंक
राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार पाठ्यक्रम, APR, WOSM, WAGGGS एवं GK :- 30 अंक
इस पाठ्यक्रम के आधार पर रोवर/रेंजर्स की ऑनलाइन एग्जाम आयोजित होगी।
नोट :- नेशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर्स सर्टिफिकेट ऑनलाइन एग्जाम से प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान, APR एवं WAGGGS से जुड़ी प्रश्न उत्तर की जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी पूरी कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें
प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01
प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02
द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01
द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02
तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01
तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02
नेशनल लेवल राष्ट्रपति अवॉर्ड ऑनलाईन से जुड़ी महत्वपूर्ण निर्देश :-
1. किसी भी परिस्थिति में किसी भी उम्मीदवार को बिना ई-प्रवेश पत्र( E-Admit card) और पहचान पत्र (आधार कार्ड, स्काउट गाइड पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि के मूल रूप में) के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।2. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 60 प्रश्न होंगे जिनमें 4 बहुविकल्पीय उत्तर होंगे, जिनमें से उम्मीदवार को एक सही उत्तर चुनना होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा है।
3. प्रश्न द्विभाषी होंगे अर्थात हिंदी और अंग्रेजी में।
4. कंप्यूटर आधारित टेस्ट / परीक्षा से परिचित होने के लिए, उम्मीदवारों को एक डेमो (मॉक टेस्ट) आयोजित करने के लिए एक लिंक प्राप्त होगा और इसे BSG सर्कुलर के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
5. परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी ई प्रवेश पत्र में प्राप्त होगी।
6. परिपत्र संख्या 115 दिनांक 1 जुलाई के अनुसार पोर्टल 12 जुलाई को बंद हो जाएगा। जिन बच्चों को नाम आदि में सुधार से संबंधित समस्या है, उनसे अनुरोध है कि वे फॉर्म भरकर जमा करें और संबंधित राज्य मुख्यालय के माध्यम से सुधार आवेदन को संसाधित करें
इसे भी जरूर पढ़ें
राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट पाठ्यक्रम
राष्ट्रपति पुरस्कार स्काउट गाइड लॉगबुक
नॅशनल लेवल राष्ट्रपति पुरस्कार एग्जाम में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से www.bsgindia.org देखें और प्रमाण पत्र परीक्षा के संबंध में किसी भी पत्राचार/शिकायत के लिए विषय पंक्ति में नामांकन संख्या के साथ bsapcarv@gmail.com पर संपर्क करें।
इसे भी जरूर पढ़े
राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here
राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here
तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here
द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here
प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here
स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here
स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here