COMMUNITY WORKER | कम्युनिटी वर्कर | सामुदायिक कार्यकर्ता | RAJYA PURSKAR PROFICIANCY BADGE | राज्य पुरस्कार लॉगबुक.

 Community-worker-कम्युनिटी-वर्कर

COMMUNITY WORKER (सामुदायिक कार्यकर्ता)

पाठ्यक्रम :-

1. सामुदायिक विकास प्रक्रिया को जाने

2. अपने क्षेत्र के कम से कम 12 नवयुवक/नवयुवतियों को इस आन्दोलन में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करे।

3. समुदाय और विकास के स्रोतो जैसे बैंक, अस्पताल विद्यालय,विशेषज्ञों के मध्य सम्पर्क सूत्र का कार्य करे

4.कम से कम दो बुनियादी आवश्यकताओं जैसे स्वच्छ पेयजल, स्कूल भवन, सब्जी बाजार आदि की योजना को सफल बनाने में लोगों की सहायता करे।

5. अपने गाँव, मोहल्ले या गन्दी कच्ची बस्ती में एक प्रतिरक्षण शिविर का आयोजन करे या शिविर में सहयोग देवे।

1.सामुदायिक विकास की प्रक्रिया की जानकारी

मैंने जानकारी प्राप्त की है कि मानव एक सामाजिक प्राणी है। वह किसी भी समाज का सदस्य हो,उसे अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अन्य सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। दूसरों के प्रति निर्भरता और दूसरों की सहायता करना या स्वयं के अतिरिक्त परिवार व समाज के अन्य सदस्य के बारे में विचार करना ही विकास की प्रक्रिया को जन्म देता है।

सामुदायिक विकास की प्रक्रिया भी एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें सदस्य स्वयं व स्वयं के अतिरिक्त समुदाय के अन्य सदस्यों के बेहतर जीवन स्तर के लिए उपाय सुझाते हैं और अच्छे जीवन स्तर की प्राप्ति के लिए सहयोग करते हैं। सामुदायिक विकास की प्रक्रिया में समुदाय के सदस्य की बुनियादी आवश्यकता रोटी,कपड़ा और मकान के अलावा अच्छा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, मनोरंजन आदि आवश्यकताओं पर भी काम करना होता है।

अतः समुदाय के प्रत्येक सदस्य को यथा शक्ति सामुदायिक विकास प्रक्रिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।

2.अपने क्षेत्र के कम से कम 12 नवयुवक/नवयुवतियों को इस आन्दोलन में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करें 

मैंने अपने गांव के निम्नलिखित नवयुवकों को विश्व व्यापी संगठन -भारत स्काउट्स व गाइड्स संगठन के बारे में  बताया मैंने इस संस्था के प्रमुख गुण व सिद्धान्त के बारे में उनसे चर्चा की और उनको इस संस्था का सदस्य बनने व इस संस्था को सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।

इसे भी जरूर पढ़ें

👉 Handyman दक्षता पदक बैज

👉 आपदा प्रबंधन दक्षता बैज

👉 राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक कैसे बनाये

3.समुदाय और विकास के स्रोतों जैसे बैंक, अस्पताल, विद्यालय, विशेषज्ञों के मध्य सम्पर्क सूत्र का कार्य करें।

मैंने समुदाय विकास के स्रोत बैंक, अस्पताल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, वन विभाग, कृषि विभाग स्वयंसेवी संस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। मैंने यह भी जानने का प्रयास किया कि इन संस्थाओं का सामुदायिक विकास प्रक्रिया में क्या योगदान है व ये संस्थाए क्या क्या काम करती हैं।

a) बैंक के कार्य व योजनाऐं –
o रूपयों का लेन देन
o विभिन्न प्रकार के लोन देना
o लॉकर की सुविधा देना
o आर्थिक मामलों का केन्द्र
o सरकारी योजनाओं का मददगार

● मैंने निम्नलिखित किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ बताये :

● मैंने मेरे साथियों के साथ बैंक जाकर उनके खाते खुलवाने में मदद की।

● मैंने बैंक के विभिन्न फॉर्म जैसे चैक भरना,पैसा निकासी,पैसा जमा कराना आदि में लोगों की मदद की।

(बैंक का चित्र/फोटोग्राफ, अखबार कटिंग, बैंक प्रधान का प्रमाण पत्र आदि लगावें )

राज्य पुरस्कार एम्बुलेंस बैज :- Click Here

b) विद्यालय - शिक्षा का केन्द्र:

मैंने अपने विद्यालय के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में रैली निकालने , अभिभावकों से सम्पर्क व नव प्रवेशी छात्रों के आवेदन पत्र भरने जैसे कार्य कर विद्यालय का सहयोग किया।

(विद्यालय का चित्र/फोटोग्राफ, अखबार कटिंग, संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र आदि लगावे)

c) आंगनबाड़ी केन्द्र –
 महिला व बाल विकास का केन्द्र
 महिला स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन
 बाल स्वास्थ्य व शिक्षा कार्यक्रमों का संचालन
मैंने अपने मौहल्ले के घरों मे जाकर उनको आंगनबाड़ी केन्द्र की योजनाओं के बारे में बताया और उनके 3 से 6 वर्ष के बच्चों को रोज आंगनबाड़ी केन्द्र में भेजने के लिए प्रेरित किया।
(आँगनबाड़ी केन्द्र का चित्र व कार्यकर्ता का प्रमाण पत्र लगावें)

(अस्पताल, वन विभाग , कृषि विभाग , ग्राम पंचायत , स्वयं सेवी संस्था आदि का वर्णन व चित्र तथा प्रमाण पत्र लगावें।)

इसे भी जरुर पढ़े

👉 सदमा ,बेहोशी व दम घुटने का प्राथमिक उपचार 

👉 CPR क्या है एवं इसके प्रकार

👉 प्राथमिक सहायता तृतीय सोपान

4.कम से कम दो बुनियादी आवश्यकतों जैसे स्वच्छ पेय जल, स्कूल भवन, सब्जी बाजार आदि की योजना को सफल बनाने में लोगों की सहायता करें

मैंने विद्यालय में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था को स्वच्छ रखने में मदद की व समस्त छात्रों को प्रार्थना सभा में स्वच्छ पेयजल के बारे में जानकारी प्रदान की । जल के दूषित होने के कारण व जल को दूषित होने से रोकने के उपाय बताये ।

(संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र लगावें )
मैंने अपने ग्राम में संचालित हेण्डपम्प को स्वच्छ रखने व उसके रख रखाव के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा जल सदुपयोग का महत्व लोगों को बताया।
(ग्राम प्रधान/वार्ड पंच का प्रमाण पत्र लगावें)

5. अपने गांव, मोहल्ले या गन्दी कच्ची बस्ती में एक प्रतिरक्षण शिविर का आयोजन करें या शिविर में सहयोग दे।

मैंने अपने ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर समय-समय पर टीकाकरण , पल्स पोलियो अभियान आदि में अपना सहयोग दिया।
(केन्द्र प्रभारी/ए.एन.एम का प्रमाण पत्र लगावें )

स्काउटिंग से जुड़ी अन्य जानकारी इंग्लिश में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें :- Click Here

इसे भी जरूर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click here

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

द्वितीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

प्रथम सोपान लॉगबुक :- Click Here

स्काउटिंग गाइडिंग वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर :- Click Here