West Central Railway Jabalpur Scout Guide Quota Group D के लिखित परीक्षा 2023-24 Answer Key

West Central Railway Jabalpur Scout Guide Quota Group D के लिखित परीक्षा 2023-24 Answer Key

पश्चिम मध्य रेलवे स्काउट गाइड कोटा

इस पोस्ट में West Central Railway Jabalpur Scout Guide Quota Group D (Level- 1) के लिखित परीक्षा 2023-24 के सभी प्रश्नों की सही उत्तर की जानकारी दी गई है।


Note:


All questions are compulsory.


The Written Test will consist of 40 Objective Questions. Each question carries 1 mark.


There will be negative marking for all objective type questions in the written test and 1 of the marks allotted for the question will be deducted for every wrong answer.


41 No. 1 Essay Type question (20 marks).


Please write your answers on the specified place with answer sheet. Any alteration/cutting/improvement in the answer will be treated as a wrong answer and will not be evaluated.



1. प्रवीणता बैज प्रमाण पत्रों पर कौन प्रतिहस्ताक्षर करता है?


(A) समूह का नेता

(B) राज्य आयुक्त

(C) जिला आयुक्त

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (C) जिला आयुक्त


2. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र पर रानी दुर्गावती का शासन था?


(A) गोंडवाना

(B) बुंदेलखंड

(C) महेश्वर

(D) ग्वालियर


सही उत्तर :- (A) गोंडवाना


3. मालवा क्षेत्र का पहला मराठा सूबेदार कौन था?


(A) यशवंत राव होल्कर

(B) मल्हार राव होल्कर

(C) माला राव होल्कर

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (B) मल्हार राव होल्कर


4. स्काउट का ध्वज गीत गाने की समय अवधि कितनी होती है?


(A) 52 सेकण्ड

(B) 40 सेकण्ड

(C) 50 सकण्ड

(D) 45 सेकण्ड


सही उत्तर :- (D) 45 सेकण्ड


5. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?


(A) सिवनी

(B) शहडोल

(C) मंडला

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (C) मंडला


6. एक अजीब / बेमेल का पता लगायें?


(A) रेंजर

(B) कब

(C) बुलबुल

(D) गाइड


सही उत्तर :- (B) कब


7. किस टाइगर रिजर्व को वास्तविक 'मोगली की भूमि' और रूडयार्ड किपलिंग की प्रेरणा का स्थान माना जाता है?


(A) पेंच नेशनल पार्क

(B) बांधवगढ़ नेशनल पार्क

(C) सतपुड़ा नेशनल पार्क

(D) पन्ना नेशनल पार्क


सही उत्तर :- (A) पेंच नेशनल पार्क


8. स्काउट ध्वज का नीला रंग का संकेत करता है?


(A) एक विस्तृत आकाश की तरह और भाईचारा फैलाता है

(B) समुद्र की तरह और पानी को इंगित करता है

(C) आकाश की तरह और उसके रंग को इंगित करता है

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (A) एक विस्तृत आकाश की तरह और भाईचारा फैलाता है



9. किस पर्यटन स्थल को मूर्तिकला का तीर्थ कहा जाता है?


(A) उज्जैन

(B) खजुराहो

(C) ओरछा

(D) मांडू


सही उत्तर :- (B) खजुराहो


10. गाइड बेल्ट का रंग कैसा होता है?


(A) भूरा

(B) पीला

(C) नीला

(D) काला


सही उत्तर :- (A) भूरा



11. ओंकारेश्वर बहुआयामी परियोजना स्थित है?


(A) इंदौर जिला

(B) सीधी जिला

(C) विदिशा जिला

(D) खंडवा जिला


सही उत्तर :- (D) खंडवा जिला


12.स्काउट की वर्दी का एक महत्वपूर्ण भाग है...?


(A) दिशा सूचक

(B) चाकू

(C) नाम

(D) स्कार्फ


सही उत्तर :- (D) स्कार्फ


13. गाइड बेल्ट का रंग कैसा होता है?


(A) भूरा

(B) पीला

(C) नीला

(D) काला


सही उत्तर :- (A) भूरा


14. मधु यादव का संबंध है-


(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) बैडमिंटन

(D) टेनिस


सही उत्तर :- (B) हॉकी


Read this also

👉 Southern Railway S&G Quota Answer Key

👉 SWR Scout Guide Quota Answer Key

👉 NFR Scout Guide Quota Group- C Answer

👉 NFR Scout Guide Quota Group- D Answer


15. पचमढ़ी किस पर्वत श्रेणी में स्थित है?


(A) विंध्याचल

(B) मैकल

(C) महादेव

(D) सतपुड़ा


सही उत्तर :- (D) सतपुड़ा



16. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कौन है?


(A) शोभना बंदोपाध्याय

(B) विवेक शील

(C) आर.एस. सक्सेना

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (A) शोभना बंदोपाध्याय


17. एक व्यक्ति का अचानक पसीने से लथपथ हो जाना लक्षण है-


(A) हदय आधात का

(B) लू लगने का

(C) वायरल बुखार का

(D) मलेरिया


सही उत्तर :- (A) हदय आधात का


18. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है-


(A) नई दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) जयपुर

(D) पचमढ़ी


सही उत्तर :- (D) पचमढ़ी


19. वर्ष 2019 में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?


(A) हिमा दास

(B) पूजा वत्राकर

(C) अनिला पाराशर

(D) मेधा परमार


सही उत्तर :- (D) मेधा परमार


20. निम्नलिखित में से किस स्थान को अंडरवर्ल्ड का मार्ग माना जाता है?


(A) इसोटेरिक

(B) पातालकोट

(C) मधई

(D) जावा


सही उत्तर :- (B) पातालकोट


21.19 वर्ष से 24 वर्ष के बीच की आयु की लडकी स्काउट गाइड आंदोलन के किस विंग में शामिल हो सकती है।


(A) बुलबुल

(B) बनी

(C) गाइड

(D) रेंजर


सही उत्तर :- (D) रेंजर


22. मध्य प्रदेश का कौनसा शहर राज्य की संस्कार राजधानी के रूप में जाना जाता है?


(A) ग्वालियर

(B) सतना

(C) जबलपुर

(D) इंदौर


सही उत्तर :- (C) जबलपुर



23. पहले भारतीय का नाम जिसे स्काउटिंग आंदोलन के विश्व संगठन के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया-


A. एल.एम. जैन

B. लक्ष्मी मजूमदार

C. हिम्मत सिंह

D. हृदयनाथ कुंजरू


सही उत्तर :- B. लक्ष्मी मजूमदार


24. मध्यप्रदेश के पुनर्गठन से पहले मध्य प्रदेश की राजधानी कहां स्थित थी?


(A) रामपुर

(B) रायपुर

(C) नागपुर

(D) भोपाल


सही उत्तर :- (C) नागपुर


25. भारतीय रेलवे है-


A. विश्व का सबसे बड़ा रेल सिस्टम

B. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल सिस्टम

C. विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेल सिस्टम

D. विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल सिस्टम



सही उत्तर :- D. विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल सिस्टम


26. कैम्प फायर का उद्देश्य यह है-


(A) व्यक्तिगत गुणों का विकास मनोंरजन के साथ-साथ

(B) सर्दी से बचाव

(C) रात में रोशनी करके जंगली जानवरों को भगाना

(D) वातावरण को सुरक्षित रखना


सही उत्तर :- (A) व्यक्तिगत गुणों का विकास मनोंरजन के साथ-साथ


27. किस उम्र में एक लड़का स्काउट के रूप में दल में शामिल हो सकता है-


(A) 5-10 वर्ष

(B) 15-25 वर्ष

(C) 10-17 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (C) 10-17 वर्ष


28. मध्य प्रदेश का पुनर्गठन कब हुआ?


(A) 1 नवम्बर, 1955

(B) 1 नवम्बर, 1956

(C) 1 दिसम्बर 1956

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (B) 1 नवम्बर, 1956


29. मध्य प्रदेश में किस नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है?


(A) चम्बल

(B) क्षिप्रा

(C) बेतवा

(D) नर्मदा


सही उत्तर :- (D) नर्मदा


इसे भी जरूर पढ़ें

👉 NER स्काउट गाइड कोटा ग्रुप-C Answer Key

👉 SER स्काउट गाइड कोटा 2022-23 प्रश्न-उत्तर

👉 NER स्काउट गाइड कोटा ग्रुप-D Answer Key


30. मध्य प्रदेश का पहला कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है?


(A) ग्वालियर

(B) इंदौर

(C) जबलपुर

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (C) जबलपुर



31. भारत एवं मध्य प्रदेश की पहली व्हाइट टाइगर सफारी किस जिले में स्थापित की गयी है?


(A) पन्ना

(B) शहडोल

(C) उमरिया

(D) सतना


सही उत्तर :- (D) सतना


32. नर्मदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व किसने प्रदान किया?


(A) अनिल माधव दवे

(8) अमृतलाल वेगड़

(C) मेधा पाटकर

(D) इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- (C) मेधा पाटकर


33. पेड़ काटने से पहले यह जरूरी है कि -


(A) कोई जीवित एवं हरा वृक्ष नहीं काटा जाए

(B) पेड़ की लकड़ी उपयोगी है या नहीं

(C) पेड़ लाभदायक है या हानिकारक है

(D) पेड़ काटने के लिए वन विभाग से लिखित अनुमति प्राप्त है या नहीं


सही उत्तर :- कोई जीवित एवं हरा वृक्ष नहीं काटा जाए


34. पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है-


(A) प्लास्टिक से

(B) ग्लोबल वार्मिंग से

(C) तम्बाकू से

(D) AIDS


सही उत्तर :- (B) ग्लोबल वार्मिंग से


35. मध्य प्रदेश के वन विभाग पर आधारित डाक्युमेंट्री फिल्म "स्माइल ऑफ फारेस्ट" के निर्माता कौन है?


A. लीला भंसाली

B. शशिधर वेम्पाला

C. राजीव वर्मा

D. शरद सक्सेना


सही उत्तर :- B. शशिधर वेम्पाला


36. तांबा उत्पादन के लिए मध्य प्रदेश का अग्रणी जिला कौनसा है?


A. बैतुल

B. छिंदवाड़ा

C. बालाघाट

D. टीकमगढ़


सही उत्तर :- C. बालाघाट


37. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?-


A. इंदौर

B. ग्वालियर

C. उज्जैन

D. भोपाल


सही उत्तर :- D. भोपाल


38. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने भारत स्काउट एवं गाईड को मानद शांतिदूत चुना था-


A. 1969 में अंतर्राष्ट्रीय बाल वर्ष में

B. 1986 में अंतर्राष्ट्रीय शांति वर्ष

C. 1975 में अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष में

D. इनमें से कोई नहीं


सही उत्तर :- B. 1986 में अंतर्राष्ट्रीय शांति वर्ष




39. अविभाजित मध्य प्रदेश में मिलाई इस्पात संयन्त्र किस देश की सहायता से स्थापित किया गया था?


A. सोवियत संघ

B. जर्मनी

C. जापान

D. अमेरिका


सही उत्तर :- A. सोवियत संघ


40. मध्यप्रदेश में पश्चिम रेलवे का डिवीजनल हेडक्वार्टर कहां संचालित है?


(A) सिहोर

(B) उज्जैन

(C) रतलाम

(D) देवास


इसे जरूर पढ़ें -

👉 नेशनल एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 स्टेट एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

👉 लोकल एसोसिएशन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर


सही उत्तर :- (C) रतलाम


41. "पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया पर एक निबंध (न्यूनतम 400 शब्दों में) लिखें?