Pachmarhi Day Quiz | पचमढ़ी डे क्विज | National Training Center Pachmarhi Question Quiz

Pachmarhi-Day-Quiz-in-Hindi

Pachmarhi Day Quiz

राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पचमढ़ी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर को "Pachmarhi Day" मनाया जाता है। 
   आप समस्त स्काउट गाइड आंदोलन से जुड़े सदस्यों को "पचमढ़ी डे" की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

इस ऐतिहासिक दिन को पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाने के लिए एवं National Training Center Pachmarhi  से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे तरफ से एक छोटी सी कोशिश की गई है।  आज के दिन एक क्विज का आयोजन किया गया है, जिसका विषय है :- "पचमढ़ी डे" 

इस क्विज में सिर्फ और सिर्फ पचमढ़ी से जुड़े प्रश्न की जानकारी दी गई है। आप सभी इस क्विज में भाग लेकर NTC पचमढ़ी से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं इसके महत्व की जानकारी भी ग्रहण कर सकते हैं।

पचमढ़ी डे क्विज में भाग लेने से पूर्व इसके कुछ दिशा निर्देश है जिसे जरूर पढ़ें :-

● पचमढ़ी डे के अवसर पर यह क्विज आयोजित किया गया है।
● इस क्विज में पचमढ़ी से ही जुड़े प्रश्न होंगे
● यह क्विज हिंदी माध्यम में आयोजित किया गया है।
● इस क्विज में टोटल 30 प्रश्न है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
● सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है एवं इसके लिए 04 विकल्प भी दिया गया है।
● 65% स्कोर प्राप्त करने पर आपके ईमेल पर एक डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त होंगे।
● एक दिन में टोटल 58 सर्टिफिकेट ही जारी किया जाता है, इसलिए थोड़ा सब्र करें।
● अगर आपको यह क्विज पसन्द आता है तो इसे अधिक से अधिक शेयर जरूर करें।

नीचे दिये गए गूगल फॉर्म के माध्यम से आप सभी क्विज में भाग ले सकते हैं। 



स्काउटिंग गाइडिंग से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी नीचे दी गई है।