National Level Rashtrapati Award Certificate CBT Exam 2022-23 Question Answer in Hindi

National Level Rashtrapati Award Certificate CBT Exam 2022-23 Question Answer in Hindi

राष्ट्रपति अवॉर्ड CBT प्रश्न-उत्तर

इस पोस्ट में स्काउटिंग गाइडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी दी गई है। जो सम्भवतः राष्ट्रपति पुरस्कार CBT एग्जाम एवं स्काउट गाइड कोटा रिक्रूटमेंट के अंतर्गत रेलवे में पूछे जाते हैं।

      आप सभी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

Q.1 भारत स्काउट्स और गाइड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय किस शहर में स्थित है? 

(A) मुंबई
(B) कोलकाता 
(C) बैंगलोर 
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

सही उत्तर :- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Q.2 कौन सी गांठ/अडचन (knot/hitch) पर्वतारोहियों द्वारा पैर फसाने के लिए उपयोग किया जाता है ताकि उन्हें एक बड़ी रस्सी पर चढ़ने में मदद मिल सके?

(A) टिम्बर हिच 
(B) पुर्सीक हिच
(C) विकर्ण गोठ 
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

सही उत्तर :- (B) पुर्सीक हिच

Q.3 रोवर्स रेजर्स का आदर्श वाक्य क्या है?

(A) मुस्कुराते रहो 
(B) अपना सर्वोत्तम प्रयास करें
(C) तैयार रहें
(D) सेवा

सही उत्तर :- (D) सेवा

Q.4 किस उम्र के बच्चे स्काउट के सदस्य बन सकते है ?

(A) 3 से 5 वर्ष 
(B) 5+ से 10 वर्ष 
(C) 15 से 25 वर्ष 
(D) 10+ से 17 वर्ष 

सही उत्तर :- (D) 10+ से 17 वर्ष 

Q.5 कब और बुलबुल के लिए सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है?

(A) राष्ट्रपति परस्कार 
(B) गोल्डन ऐरो
(C) गोल्डन एक्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

सही उत्तर :- (B) गोल्डन ऐरो

Q.6 भारत स्काउट और गाइड का पहला जंबोरी वर्ष.... (स्थान) में आयोजित किया गया था ?

(A) 1955, मद्रास 
(B) 1953, हैदराबाद
(C) 1957 मद्रास
(D) 1957 हैदराबाद 

सही उत्तर :- (B) 1953, हैदराबाद

Q.7 निम्नलिखित में से कौन पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं?

(A) श्रीमती लक्ष्मी मजूमदार
(B) सरदार उमापति 
(C) श्री एल. एम. पड़गी 
(D) श्री जी. रंगा पाड़ी 

सही उत्तर :- (A) श्रीमती लक्ष्मी मजूमदार

Q.8. निम्नलिखित में से कौन पद्म भूषण पुरस्कार- 2023 के प्राप्तकर्ता हैं? 

(A) श्रीमती एन. सीतारमण 
(B) सरदार उमापति
(C) श्री कुमार मंगलम बिड़ला 
(D) श्री जी. रंगा पाड़ी

सही उत्तर :- (C) श्री कुमार मंगलम बिड़ला

Q.9 संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत स्काउट और गाइड संगठन को किस वर्ष शांति दूत पुरस्कार प्रदान किया गया था?

(A) 1958-59 
(B) 1986-87
(C) 1991-92
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

सही उत्तर :- (B) 1986-87


Q.10 नीचे दिए गए एक रोवर/रंजर की उन्नति के चरणों से सबसे कम से शुरू करते हुए, सही क्रम बनाएं और नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन करें- 

(I) निपुण
(ii) प्रवेश 
(iii) राष्ट्रपति 
(iv) राज्य पुरस्कार 

(A) (ii)-(iv)- (i)-(iii) 
(B) (ii)-(i)- (iv)-(iii)
(C) (ii)-(iv)-(ii)-(i)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

सही उत्तर :- (B) (ii)-(i)- (iv)-(iii)

Q.11 किस गाँठ या मोह का उपयोग, असमान सामग्री और आकार की दो रस्सियों को बाँधने के लिए किया जाता है?

(A) दो आधे हिच
(B) स्क्रेयर गाँठ
(C) बोलाइन क्नॉट
(D) शीट बैंड

सही उत्तर :- (D) शीट बैंड

Q.12. नीचे दी गई तस्वीर में गाँठ का नाम बताएं


(A) हाफ हिच 
(B) दोहरी मछुआरों की गांठ 
(C) चोर गाँठ
(D) विकर्ण तैशिंग 

सही उत्तर :- (A) हाफ हिच (Half Hitch)

Q.13. नीचे दी गई तस्वीर में गाँठ / मोड/लेशिंग / हिच का नाम बताए- 



(A) रीफ गाँठ 
(B) क्लोव हिच
(C) सर्जन की गाँठ 
(D) विकर्ण लेशिंग

 सही उत्तर :- (B) क्लोव हिच

Q.14 नीचे दी गई तस्वीर में गाँठ / मोह/ लेगिंग /हिब का नाम बताएं-



(A) रीफ गाँठ
(B) क्लोव हिच
(C) सर्जन की गाँठ 
(D) विकर्ण लेशिंग 

सही उत्तर :- (A) रीफ गाँठ

Q.15 मीचे दी गई तस्वीर में गाँठ /मोह/शिंग/हिब का नाम बताएं-



(A) रीफ गाँठ
(B) बोलाइन
(C) सर्जन की गाँठ 
(D) हार्नेस मोह

सही उत्तर :- (B) बोलाइन


Q.16. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मुख्य संरक्षक कौन है? 

(A) भारत के उप राष्ट्रपति 
(B) भारत के प्रधानमंत्री 
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश 
(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर :- (A) भारत के उप राष्ट्रपति 

Q.17 निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता 'भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की परिभाषा का एक हिस्सा नहीं है?

(A) स्वैच्छिक 
(B) गैर राजनीतिक 
(C) गैर लाभ
(D) शैक्षिक

सही उत्तर :- (C) गैर लाभ

Q.18 स्काउट्स और गाइड्स के कानून के अनुसार स्काउट/गाइड .....होते हैं।

(A) विश्वास योग्य 
(B) बफादार 
(C) मितव्ययी 
(D) उपर्युक्त सभी 

सही उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी 

Q.19 भारत के राष्ट्रीय ध्वज में हरा रंग दर्शाता है ?

(A) सांप्रदायिक सौहार्द
(B) शांति और समृद्धि 
(C) त्याग और बलिदान 
(D) इनमें से कोई नहीं 

सही उत्तर :- (D) इनमें से कोई नहीं 

Q.20 निम्नलिखित में से कौन भारत स्काउट और गाइड के वर्तमान मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त है?

(A) डॉ. कृष्ण कुमार खंडेलवाल 
(B) श्री रामेश्वर ठाकुर
(C) श्री एस बी चव्हाण
(D) श्री भाईदास ईश्वर नगराले 

सही उत्तर :- (A) डॉ. कृष्ण कुमार खंडेलवाल 


Q.21 BSG ध्वज के संबंध में कौन सा कथन गलत है?

(A) ध्वज गहरे नीले रंग का होगा 
(B) ध्वज का आकार 180 सेंटीमीटर लंबा और 120 सेंटीमीटर चौड़ा होना चाहिए 
(C) प्रतीक 45 सेमी X 30 सेमी का होगा 
(D) इनमें से कोई भी कथन गलत नहीं है 

सही उत्तर :- (D) इनमें से कोई भी कथन गलत नहीं है 

Q.22 कौन सा शहर कुंभ से संबंधित नहीं है?

(A) नासिक 
(B) हरिद्वार 
(C) उज्जैन
(D) पुष्कर 

सही उत्तर :- (D) पुष्कर

Q.23 भारत स्काउट एवं गाइड का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र.... में स्थित है

(A) ऊटी
(B) माथेरान
(C) शिमला 
(D) पचमढी 

सही उत्तर :- (D) पचमढी

Q.24 किस समाज सुधारक और विचारक की जयंती को चिह्नित करने के लिए हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है? 

(A) महात्मा गांधी 
(B) श्री औरोबिंदो 
(C) डॉ. राधाकृष्णन 
(D) स्वामी विवेकानंद 

सही उत्तर :- (D) स्वामी विवेकानंद 

Q.25 लॉर्ड बेडेन पॉवेल का निधन....को हुआ था। ?

(A) 01.01.1948
(B) 03.01.1941 
(C) 08.01.1948
(D) 08.01.1941

सही उत्तर :- (D) 08.01.1941

Q.26 भारत में स्काउटिंग में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु वर्ष है ?

(A) 10
(B) 17
(C) 15
(D) 18

सही उत्तर :- (A) 10 वर्ष

Q.27 वुड बैज का सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला थी ?

(A) श्रीमती लक्ष्मी मजूमदार 
(B) लेडी अबला बोस 
(C) डॉ. ऐनी बेसेंट 
(D) कुमारी गायची गुरंग 

सही उत्तर :- (A) श्रीमती लक्ष्मी मजूमदार 

Q.28 भारत स्काउट और गाइड ध्वज गीत की रचना किसने की है? 

(A) श्रीमती लक्ष्मी मजूमदार 
(B) रुडयार्ड किपलिंग 
(C) श्री दयाशंकर भट 
(D) कुमारी गायत्री गुरंग

सही उत्तर :- (C) श्री दयाशंकर भट 

Q.29 भारत स्काउट और गाइड ध्वज गीत के गायन की अवधि कितनी है? 

(A) 45 सेकंड 
(B) 90 सेकंड 
(C) 52 सेकेंड
(D) 36 सेकंड 

सही उत्तर :- (A) 45 सेकंड

Q.30 नोबल पुरस्कार हर साल कितनी पारंपरिक श्रेणियों में दिए जाते हैं?

(A) 06
(B) 08
(C) 09
(D) 03

सही उत्तर :- (A) 06


Q.31. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के ध्वज में प्रतीक चिन्ह का आकार है?

(A) 45 सेमी  x 30 सेमी 
(B) 120 सेमी  x 80 सेमी 
(C) 160 सेमी  x 120 सेमी 
(D) 180 सेमी x 120 सेमी

सही उत्तर :- (A) 45 सेमी  x 30 सेमी 

Q.32 स्काउट एंड गाइड्स प्रार्थना किसने लिखी ? 

(A) वीर देव वीर 
(B) दया शंकर बट 
(C) बालवीर सिंह 
(D) लक्ष्मी मजूमदार 

सही उत्तर :- (A) वीर देव वीर

Q.33. भारत में विश्व गाइड केन्द्र कहाँ स्थित है? 

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) पुणे 
(D) पुदुचेरी 

सही उत्तर :- (C) पुणे

Q.34 2023 में 25वें विश्व जम्बूरी का आयोजन किस स्थान पर प्रस्तावित है? 

(A) वेस्ट इंडीज़ 
(B) दक्षिण कोरिया 
(C) दक्षिण अफ्रीका 
(D) दक्षिण भारत 

सही उत्तर :- (B) दक्षिण कोरिया 

Q.35 स्वर्ण जयंती जंबोरी वर्ष 2000 में पर आयोजित की गई थी।

(A) कलकता 
(B) मँगलोर 
(C) चेन्नई 
(D) रायपुर 

सही उत्तर :- (A) चेन्नई

Q.36 पक्षियों का अध्ययन कहलाता है। 

(A) अस्थिविज्ञान 
(B) ऑर्नियोलॉजी
(C) हर्बलिज्म
(D) मैमोलॉजी 

सही उत्तर :- bऑर्नियोलॉजी

Q. 37 स्काउट गाइड आंदोलन निम्नलिखित सिद्धांतों पर आधारित है ?

a) ईश्वर के प्रति कर्तव्य
b) स्वयं के प्रति कर्तव्य
c) दूसरों के प्रति कर्तव्य
d) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर :- d) उपर्युक्त सभी

Q. 38. भारत स्काउट्स और गाइड्स के प्रतीक चिह्न में फ्लेउर डे लिस किसका प्रतीक है?

a) भारत
b) स्काउट विंग
d) गाइड विंग
d) विश्व भाईचारा

सही उत्तर :- b) स्काउट विंग

Q. 39. राज्य प्रतीक को कौन अनुमोदित करता है?

a) राष्ट्रीय कार्यकारी समिति
b) राज्य कार्यकारी समिति
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :- a) राष्ट्रीय कार्यकारी समिति

Q. 40. भारत स्काउट्स और गाइड्स का ध्वज ..... रंग का होगा और ध्वज के केंद्र में प्रतीक......  रंग का होगा ?

a) नीला, पीला
b) लाल, पीला
c) नीला, नीला
d) काला, पीला

सही उत्तर :- a) नीला, पीला

Q. 41. स्काउट एसोसिएशन की एक विदेशी शाखा के रूप में, स्काउटिंग की स्थापना भारत में में हुई थी और भारत में स्काउट मूवमेंट के विश्व संगठन का सदस्य बन गया था ?

a) 1909, 1938
b) 1911, 1909
c) 1913, 1918
d) 1911, 1905

सही उत्तर :- a) 1909, 1938

Q. 42. निम्नलिखित द्वारा मूल भारतीयों के लिए स्काउटिंग की शुरूआत की गई थी ?

a) विवियन बोस
b) मदन मोहन
c) हृदयनाथ कुजरू
d) उपर्युक्त सभी

सही उत्तर :- d) उपर्युक्त सभी

Q. 43. प्रथम स्काउट रैली का आयोजन कहाँ और किसके द्वारा किया गया था?

a) क्रिस्टल पैलेस, बेडन पॉवेल
b) सफायर पैलेस, बेडन पॉवेल
c) कायरो पैलेस, विवियन बोस
d) इंडियन पैलेस, विवियन बोस

सही उत्तर :- a) क्रिस्टल पैलेस, बेडन पॉवेल

Q. 44. स्वतंत्रता के बाद सर्वप्रथम अखिल भारतीय जम्बोरी कब और कहाँ आयोजित की गई थी ?

(a) 1953 सिकंदराबाद में
(b) 1948 मुंबई में
(c) 1951 दिल्ली में
(d) 1959 मद्रास में

सही उत्तर :- (a) 1953 सिकंदराबाद में

Q. 45. बीएसजी ध्वज में प्रतीक का आकार क्या है?

a) 45x 45
b) 45x 30
c) 30x15
d) 15x30

सही उत्तर :- b) 45x 30

Q. 46. "एड्स टू स्काउटिंग पुस्तक किसने लिखी है ?

a) लेडी बेडन पॉवेल
b) मिस्टर स्मिथ
c) रुडयार्ड किपलिंग
d) बेडन पॉवल

सही उत्तर :- d) बेडन पॉवल

Read this also

👉 Southern Railway S&G Quota Answer Key

👉 SWR Scout Guide Quota Answer Key

👉 NFR Scout Guide Quota Group- C Answer

👉 NFR Scout Guide Quota Group- D Answer 

Q. 47. हमारा राष्ट्रीय पक्षी स्काउट की वर्दी में कहाँ अंकित है?

a) सदस्यता बैज
b) विश्व स्काउट बेज
c) टोपी पर
d) टोपी के बैज पर

सही उत्तर :- d) टोपी के बैज पर

Q. 48. 7 नवंबर बीएस एंड जी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन का क्या महत्व है?

a) विश्व चिंतन दिवस
b) विश्व स्कार्फ दिवस
c) स्थापना दिवस
d) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर :- c) स्थापना दिवस

Q. 49. बीपी का एकमात्र व्यायाम कौन सा है जो नंगे पैर किया जाता है?

a) पांचवां व्यायाम
b) पहला व्यायाम
c) चतुर्थ व्यायाम
d) छठवां व्यायाम

सही उत्तर :- d) छठवां व्यायाम

Q. 50. कपड़े के टुकड़े को रस्सी से बांधने के लिए किस गांठ का प्रयोग किया जाता है?

a) रीफ गांठ
b) बोलिंग गांठ
c) क्लोव हिच
d) शीट बेड गाँठ

सही उत्तर :- d) शीट बेड गाँठ

Q. 51. गश्ती ध्वज का आकार क्या है?

a) 30x20x30
b) 30x30x30
c) 20x30x20
d) 20x30x30

सही उत्तर :- d) 20x30x30

Q. 52. स्काउट गाइड की प्रतिज्ञा में कितने भाग होते हैं?

a) पांच
b) नौ
c) एक
d) तीन

सही उत्तर :- d) तीन

Q. 53. WAGGGS के कितने क्षेत्रीय मुख्यालय हैं?

a) 6
b) 8
c) 4
d) 5

सही उत्तर :- d) 5

Q. 54. सप्तर्षि (ग्रेट बेयर) में कितने सितारे हैं?

a) 5
b) 7
c) 14
d) 3

सही उत्तर :- b) 7


Q. 55. सिक्स' का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाता है?

a) गश्ती दल का लीडर
b) सिक्सर
c) कब मास्टर
d) कोई नहीं

सही उत्तर :- b) सिक्सर

Q. 56. भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का ध्वज गीत कितने समय में गाया जाता है?

a) 30 सेकंड
b) 45 सेकंड
c) 15 सेकंड
d) 20 सेकंड

सही उत्तर :- b) 45 सेकंड

Q. 57. भारत स्काउट एवं गाइड प्रार्थना गीत का लेखक कौन है?

a) वीर देव वीर
b) श्री दया शंकर भट
c) रबींद्रनाथ टैगोर
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

सही उत्तर :- a) वीर देव वीर

Q. 58. पॉकेट / स्लीव के किस तरफ बीएस एवं जी सदस्यता बैज पहना जाता है?

a) बायीं पॉकेट (स्काउट) बार्थी स्लीव (गाइड)
b) दाहिनी पकिट (स्काउट) /बायीं स्लीव (गाइड)
c) दाहिनी पॉकेट (स्काउट) / दाहिनी स्लीव (गाइड
d) बायीं पॉकेट (स्काउट) दाहिनी स्लीव (गाइड)

सही उत्तर :- a) बायीं पॉकेट (स्काउट) बार्थी स्लीव (गाइड)

Q. 59. स्काउट और गाइड का राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्थित है?

a) पचमढ़ी
b) लखनऊ
c) मुंबई
d) दिल्ली

सही उत्तर :- a) पचमढ़ी

Q. 60. WAGGGS का विस्तृत रूप लिखिए ?

a) World Affiliation of Girl Guides and Girl Scouts
b) World Association of Girl Guides and Girl Scouts
c) World Association of Guides and Girl Scouts
d) World Association of Guides and Scouts

सही उत्तर :- b) World Association of Girl Guides and Girl Scouts