NCR Prayag raj Group- C
QESTION PAPER FOR RECRUITMENT AGAINST SCOUTS & GUIDES QUOTA LEVEL-II
Please read carefully before attempting the paper. The question paper has two parts.
Part 'A' consisting of 40 Objective questions carrying one mark to each question & for each wrong answer, % marks will be deducted.
Part 'B' consists of one subjective question carrying 20 marks.
Part 'A' भाग 'अ'
Q1. पानीपत की प्रथम लड़ाई वर्ष कब हुई थी ?
(a) 1530
(b) 1526
(c) 1510
(d) 1556
Q2. गिर जंगल किस राज्य में है।
(a) Kerala केरला
(b) Gujrat गुजरात
(c) Madhya Pradesh मध्य प्रदेश
(d) Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश
Q3. प्राथमिक उपचार में प्रायः कौन सी गाँठ का उपयोग किया जाता है।
(a) Reef Knot रीफ गाँठ
(b) Chair Knot चेयर गाँठ
(c) Harness Knot हार्नेश गाँठ
(d) None इनमे से कोई नहीं
Q4. जीवन रक्षक रस्सी की सामान्य लम्बाई कितनी होती है?
(a) 42 Meter / मीटर
(b) 42 Feet/ फिट
(c) 43 Meter / मीटर
(d) 42 Hands / फिट
Q5. फलैग के अनुपयोगी होने पर उसका क्या किया जाता है ?
(a) Burn it जला दें
(b) To give it to proper authority उचित अधिकारी को दें
(c) Buried it दफना दें
(d) Protect it संभाल कर रखें
Q6. राष्ट्रीय ध्वज के अशोक चक्र में कितनी तारें होती हैं?
(c) 23
(a) 22
(c) 24
(d) 21
Q7. राष्ट्रपति रोवर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए निम्नतम आयु कितनी है ?
(a) 18 Years/साल
(b) 20 Years/साल
(c) 19 Years/साल
(d) 21 Years/ साल
Q8. रोवर स्काउटिंग किस वर्ष में शुरू हुई ?
(b) 1920
(a) 1918
(c) 1919
(d.) 1917
Q9. स्काउटिंग का भारत में आरम्भ कब हुआ ?
(a) 1908
(b) 1808
(c) 1875
(d) 1909
Q10. राज्य सभा में बैठक की अध्यक्षता कौन करते हैं ?
(a) President राष्ट्रपति
(c) Prime Minister प्रधान मंत्री
(d) Speaker स्पीकर
इसे भी जरूर पढ़ें
👉 स्काउटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
👉 SER स्काउट गाइड कोटा 2022-23 प्रश्न-उत्तर
👉 ऑल इंडिया रेलवे जम्बोरेट से जुड़ी जानकारी
👉 हिस्ट्री ऑफ बेडन पॉवेल से जुड़ी प्रश्न-उत्तर
Q11. गर्ल गाइड मूवमेंट का भारत के जबलपुर में आरम्भ हुआ
(a) 1913
(b) 1910
(c) 1915
(d) 1911
Q12. निम्न ब्लड ग्रुप में से कौन सा ग्रुप यूनिवर्सल प्राप्तकर्ता है ?
(a) A/TT
(b) O / ओ
(c) AB / ए.बी.
(d) B बी
Q13. नया विश्व गाइड फ्लैग.......वर्ष में अपनाया गया ?
(a) 1991
(b) 1950
(c) 1930
(d) 1993
Q14. एक लीडर प्रशिक्षक को आर. ओ. टी. कोर्स कितने साल में एक बार अवश्य करना चाहिए?
(a) 03 years साल
(b) 04 years साल
(c) 05 years साल
(d) 06 years साल
Q15. दो या अधिक पेट्रोल वाले प्रत्येक स्काउट टूप में लड़कों की कितनी संख्या होती है?
(a) Six to Eight boys छह से आठ लड़के
(b) Five to Seven boys पांच से सात लड़के
(c) Six to Ten boys छह से दस लड़के
(d) Seven to Nine boys सात से नौ लड़के
Q16. एक टोपोग्राफिक मैप में "एक इंच" का अर्थ है
(a) 01 KM /कि.मी.
(b) 01 Mile / मील
(c) 100KM /कि. मी
(d) 100 Mile/ मील
Q17. इसमें से कौन लीडर ऑफ एडल्ट्स के लिए विशेष कोर्स के सम्बंध में सही जोड़ा नही है ?
(a) First Aid Course / प्राथमिक उपचार कोर्स
03 दिन
(b) Basic course of Grameen Rover Leaders ग्रामीण रोवर लीडर्स के लिए बेसिक कोर्स
07 दिन
(c) Pioneering and Estimation Course पायनियरिंग एन्ड एस्टीमेशन कोर्स
05 दिन
(d) Training Counsellor Course | ट्रेनिंग काउंसलर कोर्स
05 दिन
Q18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष का नाम क्या है?
(a) Rahul Gandhi राहुल गांधी
(b) Sonia Gandhi सोनिया गांधी
(c) Priyanka Gandh प्रियंका गांधी
(d) None of the above इनमें से कोई नही
Q19. गॉठ के सम्बन्ध में इनमें कौन सा सही जोड़ा है?
(a) Reef and Square knot रीफ एवं स्क्वायर गाँठ -
पट्टी एवं रस्सी बांधने के लिए
(b) Guy-line-Hitch गाई-लाइन- हिच -
आवश्यकतानुसार बड़ा या छोटा किया जा सकता है।
(c) Bow line. बोलाइन -
ऐसा लूप बनाता है जो स्लिप नही करेगा।
(d) All the above are right matches. उपरोक्त सभी जोड़े सही है.
Q20. पक्षियों के बारे में अध्ययन करने वाले को कहा जाता है ?
(a) Gerontologists जेरानटोलोजिस्ट
(b) Biologist बायोलोजिस्ट
(c) Ornithologist ओनिर्थ्रोलॉजिस्ट
(d) Geologist जिओलोजिस्ट
इसे भी जरूर पढ़ें
👉 प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-01
👉 प्रवेश एवं प्रथम सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट-02
👉 द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01
Q21. WAGGGS का संगम स्थित है.
(a) London लन्दन
(b) New York
(c) Pune पुणे
(d) New Delhi नयी दिल्ली
Q22. राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग प्रदर्शित करता है।
(a) Peace and Prosperity / शांति एवं समृधि
(b) Renunciation and Sacrifices / त्याग एवं बलिदान
(c) Communal Harmony / साम्प्रदायिक सद्भाव
(d) None of these / उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Q23. एक कंपास में कितने कार्डिनल पॉइंट्स होते हैं?
(a) 04
(b) 08
(c) 12
(d) 16
Q24. स्काउट के संस्थापक कौन हैं?
(a) Robert Baden- Powell रोबर्ट बैडन पावेल
(b) Emest Thompson Seton अर्नेस्ट थॉमसन सेटन
(c) Daniel Carter Beard डेनिएल कार्टर बियर्ड
(d) William Boyce विलियम बोयस
Q25. गाइड का क्या सिद्धांत है?
(á) Be Prepared तैयार रहे
(b) Do a good turn daily रोजाना एक अच्छा कार्य करें
(c) On my honor. मर्यादा पूर्वक
(d) Be true to yourself and develop your beliefs. अपने आप के प्रति सच्चे रहें और अपने विश्वासों को विकसित करें।
Q26. स्काउट हैंडशेक क्या है?
(a) A hand shake with the left hand बाएं हाथ से हाथ मिलाना
(b) A hand shake with the right hand दाहिने हाथ से हाथ मिलाना
(c) A hand shake with both hands दोनों हाथ से हाथ मिलाना |
(d) High-five हाई फाईव
Q27. स्काउट वर्दी का रंग क्या है।
(a) Brown भूरा
(b) Green हरा
(c) Blue नीला
(d) Red लाल
Q28. गाइड वर्दी का रंग क्या है?
(a) Brown भूरा
(b) Green हरा
(c) Blue नीला
(d) Red नाल
Q29. फ्रांस की राजधानी क्या है ?
(a) Pans पेरिस
(b) London लंदन
(c) Berlin/ बर्लिन
(d) Rome रोम
Q30. हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(a) Earth पृथ्वी
(b) Jupiter बृहस्पति
(c) Mars मंगल
(d) Saturn शनि
इसे भी जरूर पढ़ें
👉 द्वितीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02
👉 तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 01
👉 तृतीय सोपान से जुड़ी प्रश्न-उत्तर पार्ट- 02
Q31. हमारे सौर मंडल में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह कौन सा है?
(a) Earth पृथ्वी
(b) Jupiter बृहस्पति
(c) Mars मंगल
(d) Saturn शनि
Q32. मोनालिसा को किसने चित्रित किया था।
(á) Leonardo da Vinci लेओनड्रॉ डा विन्सी
(b) Vincent van Gogh / विन्सेंट बेन गोघ
(c) Pablo Picasso पाब्लो पिकासो
(d) Michelangelo माइकललेंजेलो
Q33. सोने का रासायनिक प्रतीक क्या है?
(a) Ag
(b) Au
(c) Cu
(d) Fe
Q34. मिस्र से होकर कौन सी नदी बहती है?
(a) Nile / नील
(b) Amazon/अमजोन
(c) Yangtze/ यांगतज़
(d) Mississippi/ मिसिसिप्पी
Q35. जापान की राजधानी है ?
(a) Tokyo टोकिओ
(b) Beying बीजिंग
(c) Seoul सिओल
(d) Taipei ताइपेई
Q36. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है?
(a) Lotus कमल
(b) Rose गुलाब
(c) Jasmin चमेली
(d) Marigold गेंदा
Q37. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?
(a) Raja Ram Mohan Rai/ राजा राम मोहन राय
(b) Swami Dayaand Sarwasti/ स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) Atma Ram Pandurang आत्मा राम पांडुरंग
(c) Jyoti Rao Phule ज्योतीराव फुले
Q38. 'अनहैप्पी इंडिया' पुस्तक के लेखक कौन थे?
(a) Lala Lajpat Rai/ लाला लाजपत राय
(b) Dr. Hardayal/ डा. हरदयाल
(c) Jawahart Lal Nehru जवाहर लाल नेहरू
(d) Sardar Kishan Singh सरदार किशन सिंह
Q39. पगड़ी संभाल आंदोलन किस वर्ष आयोजित किया गया था?
(a) 1907
(b) 1905
(c) 1968
(d) 1947
Q40. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) A.O.Hume/ एओ. हयूम
(b) Womesh Chandra Bonerjee / बोमेश चन्द्र बनर्जी
(c) Surendra Natgh Banerjee सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(d) Surendra Nath Bose सुरेन्द्र नाथ बोस
PART B (भाग- ब)
पढ़ेगा इंडिया बढेगा इंडिया" पर एक निबंध (न्यूनतम 400 शब्द) लिखें।