तीन लाठियो से फ्लैग पॉल बनाना || FLAG BREAK METHODS || TRITIYA SOPAN LOGBOOK || गैजेट्स || भारत स्काउट्स एवं गाइड्स।

 

Tritiya sopan log book, flag poll

d) कम से कम तीन लकड़ियों का उपयोग करते हुए झंडे का पोल (Flag Mast) बनाना व फ्लैग ब्रेक (Flag Break) का प्रदर्शन करना:-

झंडे के लिए फ्लैग पोल बनाना

आवश्यक वस्तु:- फ्लैग पोल बनाने के लिए कम से कम तीन सीधी लकड़ियां (प्रत्येक लगभग 5 फुट लंबी), लैशिंग के लिए रस्सी, सहारे की रस्सियाँ (guylines) व 3 खूँटे चाहिए।

फ्लैग पॉल बनाने की विधि:- 

● तीन लाठियो से ध्वज पॉल बनाने के लिये लाठियो को भूमि पर इस प्रकार रखे कि पहली लाठी और तीसरी लाठी के एक तरफ हो,

● पहली लाठी और दूसरी लाठी के सिरे लेकर उन पर खूंटा फांस लगा दे।

● दोनों लाठियो को लपेटते हुए आवश्यक्तानुसार चार -पांच फेरे लगा कर दोनों पर पुनः खूंटा फांस लगा कर समाप्त कर दे।

●इसी प्रकार दूसरी और तीसरी लाठी के सिरे देकर दोनों पर खूंटा फांस से प्रारंभ कर चार-पांच फेरे देकर खूंटा फांस से समाप्त कर दे।

● इसे हमे शियर लैशिंग भी कहते हैं ?

● अब तीसरी लाठी के ऊपरी छोड़ पर ध्वज रस्सी हेतु एक लूप बना ले । उसमें ध्वज के दुगने के बराबर रस्सी लगा दे।

● ध्वज फहराने के लिए पॉल तौयार है। इसमें दल/कंपनी का झंडा फहरा दे।


फ्लैग ब्रेक प्रक्रिया
◆ सबसे पहले भारत स्काउट्स व गाइड्स का झंडा फ्लैग पोल पर लगा दीजिए।

◆ सहायक स्काउट मास्टर फ्लैग पोल से दो कदम आगे की दूरी पर खड़ा होकर सभी पेट्रोल्स को उनके पेट्रोल के हिसाब से झंडे के आगे Horseshoe फॉरमेशन में खड़ा करेंगे। सहायक स्काउट मास्टर अपने दोनों हाथों को दोनों तरफ फैलाएगा। उनके दोनों हाथों की सीध से पीछे कोई पेट्रोल खड़ा नहीं होना चाहिए।

◆ सहायक स्काउट मास्टर पूरे ग्रुप को सावधान स्थिति में रखकर अपने बाएं तरफ एक कदम दूरी पर आएगा और पीछे मुड़कर तीन कदम सीधी दूरी में चलेगा। झंडे के पीछे की ओर दो कदम दूरी पर बायीं तरफ स्काउट मास्टर व अन्य अतिथिगण खड़े होते हैं।

◆ अब सहायक स्काउट मास्टर फिर से पीछे की ओर मुड़कर कैंप/ट्रूप को विश्राम व सावधान कराएगा। सहायक स्काउट मास्टर पीछे मुड़कर अपने सामने खड़े स्काउट मास्टर को सेल्यूट करेगा। स्काउट मास्टर भी सेल्यूट करेगा। सहायक स्काउट मास्टर बिना मुड़े अपने दायीं तरफ एक कदम दूरी पर खड़े होंगे। इस तरह से उन्होंने कैंप/ट्रूप का चार्ज स्काउट मास्टर को दे दिया है।

◆ स्काउट मास्टर चार्ज लेकर एक कदम आगे की ओर आएंगे। वह कैंप/ट्रूप को विश्राम व सावधान कराएंगे। स्काउट मास्टर “प्रार्थना शुरू” का आदेश देंगे। सभी एक साथ स्काउट प्रार्थना “दया कर दान भक्ति का” गाएंगे।

◆ प्रार्थना समाप्त होने के बाद स्काउट मास्टर निम्नलिखित आदेश देंगे: “ध्वज लीडर चल दो” झंडे के बाएं तरफ प्रथम पेट्रोल में सबसे आगे खड़े स्काउट को ध्वज लीडर कहते हैं। ध्वज लीडर मार्च पास्ट करता हुआ झंडे के पोल के सामने खड़ा हो जाएगा। अब वह 90 डिग्री के कोण पर दायीं तरफ झंडे की तरफ मुड़ेगा। एक कदम आगे की ओर बढ़ेगा। अब झंडे की रस्सी को खींच देगा और फ्लैग ब्रेक हो जाएगा। रस्सी को पोल पर सही से घुमाव लगाकर लपेटेगा। फिर एक कदम पीछे होकर झंडे को सलामी देगा। स्काउट मास्टर “झंडा गीत शुरू” कमांड देगा और सभी स्काउट “भारत स्काउट गाइड झंडा ऊंचा सदा रहेगा” झंडा गीत गाएंगे। झंडा गीत समाप्त होने के पश्चात ध्वज लीडर दायीं तरफ 90 डिग्री के कोण पर मुड़कर फिर से अपनी जगह लौट जाएगा।

◆ स्काउट मास्टर कैंप/ट्रूप को विश्राम कमांड देंगे और आगे की गतिविधियों के लिए निर्देशित करेंगे।