ESTIMATION || अनुमान लगाना || दूरी का अनुमान लगाना || TRITIYA SOPAN LOGBOOK || THE BHARAT SCOUTS AND GUIDES.

 

Estimation-अनुमान-लगाना

    अनुमान लगाना (Estimation)

हमें अपने जीवन में पग-पग पर अनुमान लगाना पड़ता है। यदि आप सड़क पार करना चाहते हैं तो आने - जाने वाले वाहनों का अनुमान लगा लेते हैं कि उनके आने तक आप पार कर लेंगे या नहीं। किसी व्यक्ति का हुलिया पूछे जाने पर आप बता देते हैं कि उसकी उम्र लगभग कितनी है तथा ऊँचाई , मोटाई , शक्ल आदि कैसी थी। स्काउट गाइड अनुमान लगाने का बार - बार अभ्यास करते हैं और अंततः वे अनुमान लगाने में प्रवीण हो जाते हैं। अनुमान में 25 प्रतिशत तक की त्रुटि क्षम्य रहती है।
                        दूरी , ऊँचाई , चौड़ाई , वजन , संख्या आदि का प्रत्येक स्काउट / गाइड को अनुमान लगाना आना चाहिए।


                   दूरी का अनुमान लगाना

किसी घाटी के आर -पार की दूरी ,जमीन व वस्तु का रंग समान होने ,लेटकर देखने से गर्मी की लहरें उठने की स्थिति में वस्तुएं दूर दिखती है। इसके विपरीत यदि सूर्य पीछे हो , स्वच्छ हवा हो (जैसा कि किसी वर्षा के बाद का खुला दिन होता है) , जमीन और वस्तु का रंग भिन्न हो , पानी के ऊपर देखने , ऊँचाई या गहराई की ओर देखने या किसी बड़े आकार की वस्तु के पास वस्तुएँ निकट दिखती है। अतः स्काउट गाइड को उक्त बातों का ध्यान रखते हुए अनुमान लगाना चाहिए।
            प्रत्येक स्काउट / गाइड को अपने शरीर के विभिन्न अंग की नाप ज्ञात होती चाहिए ।


एक औसत व्यक्ति के विभिन्न अंगों की नाप निम्नांकित है

● अंगूठे की चौड़ाई = 2.5 से.मी. या 1 इंच

● तर्जनी व अंगूठे के मध्य की दूरी = 17.78 से.मी.

● मध्यमा या अनामिक और अंगूठे के बीच की दूरी -21.6       से.मी.

● कोहनी से कलाई की दूरी = 25.4 से.मी.

● कोहनी से मध्यमा तक ( हाथ ) की दूरी = 44 से.मी. 

● घुटने से भूमि तक पैर की दूरी= 45 से.मि.

● हाथों को फैलाकर या फैदम की दूरी = व्यक्ति की ऊँचाई

● एक कदम की नाप=  75 से.मी. (2.5 फीट) से 85 से.मी. तक (औसतन 80 से.मी.)

● 120 कदम - 100 गज अथवा 90 मीटर

● तेज गति से चलने पर 16 मिनट में एक मील की दूरी तय होती है

● तेज चाल में कदम की दूरी - 30 से.मी.

● दौड़ चाल में कदम की दूरी - 40 से.मी.

दूरी का अनुमान चाल प्रति मिनट या प्रतिघंटा से भी लगाया जा सकता है । माना कोई व्यक्ति 5 कि.मी. प्रति घंटे चलकर 2.5 घंटे चल चुका है तो कुल दूरी होगी 5x25-125 कि.मी. दूरी का अनुमान आवाज से भी लगाया जा सकता है । यदि बन्दूक से निकली चमक और आवाज के मध्य का सेकण्ड में अन्तर ज्ञान कर लिया जाय तो बन्दूक से दूरी ज्ञात की जा सकती है । आवाज की गति 365 गज प्रति सेकण्ड होती है ।

दूरी का अनुमान इस विधि से भी लगाया जा सकता है :-

50 गज की दूरी पर किसी व्यक्ति की आंखें व मुंह साफ दिखते है

100 गज की दूरी पर आंखें बिन्दू के समान दिखती है।

200 गज की दूरी पर बटन और कपड़े साफ दिखते है।

300 गज की दूरी पर चेहरा दिखता है ।

400 गज की दूरी पर पैरों की हरकत दिखती है ।

500 गज की दूरी पर कपड़ों का रंग दिखता है ।

600 गज की दूरी पर सिर बिन्दु के समान दिखता है ।

700 गज की दूरी पर सिर नहीं दिखाई देता ।

800 गज की दूरी पर आदमी बिंदु जैसा दिखता है।

स्काउट गाइड उक्त दूरियों को अपने कदमो से नापकर ज्ञात कर सकते हैं।