राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक || THREE NIGHT CAMP || खुले में तीन रात्रि शिविर || RASHTRAPATI AWARD LOGBOOK |.

 

Rashtrapati-scou-logbook-three-night-camp

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक

तीन रात्रि खुले में शिविर

स्काउट गाइड के लिये शिविर - जीवन सीखने के लिये एक सुअवसर होता है। शिविर में प्रकृति के आश्चर्य ,प्रत्येक को जानने का अवसर तथा सीखें कौशलों की परख होती है।

शिविर से निम्नलिखित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।

-खुले में जीवन यापन तथा आत्मविश्वास विकसित होता है। 

-भाई चारे और पारिवारिक भावना का विकास होता है।

-सामूहिक प्रयासों से सामान्य लक्ष्य प्राप्त किये जा सकते हैं।

-मिलजुलकर कार्य करने की भावना (Team Spirit) का विकास होता है।

-कम से कम साधनों की उपलब्धता से कौशलों का विकास होता है

-नेतृत्व और समय बद्धता की आदत बनती है।

-प्रसन्नता व रोमांच प्राप्त होता है

राष्ट्रपति पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

शिविर के प्रकार ( Type of Camps )

- शैक्षिक -सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

- मनोरंजनात्मक -मनोविनोद और हंसी मजाक प्राप्त होता है

- समाज सेवा शिविर- सामूदायिक सहायता व सेवा का अवसर प्राप्त होता है। जैसे- बाढ़, भूकम्प आदि की सेवा

- प्रशिक्षण शिविर -जिसमें विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। जैसे - टोली नायक प्रशिक्षण शिविर, संगीत, दक्षता पदक, वार्षिक शिविर।

राज्य पुरस्कार लॉगबुक :- Click Here

शिविर स्थल का चयन

1. स्थान ऐसा हो जहाँ किसी प्रकार का व्यवधान न हो, शान्त स्थल हो

2. सौन्दर्य युक्त हो - सुन्दर प्राकृतिक दृश्यावली, झील , पहाड़ी, नदी आदि

3. सुरक्षित स्थान हो, जंगली जानवरों , चोर उचक्कों का भय न हो ,

4. आपातकालीन स्थिति के लिये कोई आश्रय हो जैसे :- विद्यालय या सार्वजनिक भवन आदि।

5. आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा हो

6. वाह्य कार्यकलापों के लिये पर्याप्त मैदान , खुला स्थल हो

7. पानी की उपलब्धता विशेषकर पीने के पानी की उपलब्धता हो

8. ईधन की लकड़ी और गैजेट्स आदि के लिये लकड़ी उपलब्ध हो

9. डाक व्यवस्था , संदेश भेजने की सुविधा हो

10. आस- पास धार्मिक स्थान हो जैसे - मन्दिर , चर्च आदि

11. आवागमन के साधन तथा सड़क निकट हो

तृतीय सोपान लॉगबुक :- Click Here

शिविर के लिये आवश्यक साधन

- व्यक्गित उपयोग की सामग्री
- आवास- टैंट आदि ।
- स्वच्छता -शौचालय आदि
- जल भण्डारण व्यवस्था
- प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स

राष्ट्रपति पुरस्कार शिविर में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर :- Click Here

शिविर से पूर्व की व्यवस्थाएं

- अभिभावकों और शिविर के मालिक से पूर्व स्वीकृति लें ।
- स्थल की स्थिति और पता जानें ।
- अनुमानित लागत का आंकलन कर लें ।
- आगन्तुओं (Visitors day) के लिये दिन निर्धारित हो
- स्वस्थता प्रमाण -पत्र (Medical Certificate) लें।
- प्रतिदिन का कार्यक्रम और कार्य कलापों की सूची हो
- शिविरार्थियों को निर्देशित करें कि पहले दिन का एक समय का भोजन लेकर आवें
- प्रत्येक शिविरार्थी को सामान की लिस्ट दे
- शिविर के संचालकों की सूची हो
- भोजन का मेंनू बना हो
- उपरोक्त तैयारी के बाद शिविर सुखद और सुचारू रूप से आयोजित होगा

तीन दिन के शिविर में उक्त सभी बातों का समावेश करें

अगर आप राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड है और आप स्काउट गाइड कोटे के अंतर्गत रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आप प्रत्येक शनिवार रात 09 बजे स्काउटिंग टेस्ट क्विज में भाग ले सकते हैं।
         टेस्ट में भाग लेने के लिए नीचे क्लिक करें एवं अपनी स्काउटिंग योग्यता को परखे। 

टेस्ट में भाग लेने के लिए क्लिक करे :- Click Here