स्काउट गाइड कोटा टेस्ट पेपर-2021 || SCOUT GUIDE QUOTA TEST PAPER|| DIGITAL SCOUTING || भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ||

Scout guide quota question

स्काउटिंग गाइडिंग टेस्ट 

स्काउटिंग गाइडिंग से जुड़ी जानकारी की जांच के लिए यह टेस्ट जरूरी है। प्रत्येक शनिवार को स्काउट गाइड कोटे के अंतर्गत रेलवे में पूछे जाने वाले प्रश्नों पर आधारित एक टेस्ट ली जाती है।

      इस टेस्ट पेपर में टोटल 40 प्रश्न है। और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है। 

प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2 अंक मिलेंगे , 65% स्कोर प्राप्त करने पर एक डिजिटल प्रमाण पत्र आपके ईमेल पर प्राप्त होंगे।

अगर आप सभी स्काउट गाइड कोटे की तैयारी कर रहे हैं तो यह टेस्ट देकर आप अपने अंदर की कमी को जाने और उसमें सुधार जरूर लाये। 
  
 आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।